क्यों शराब की बोतल एक लीटर की नहीं आती? पीने के शौकीन जान लें इसकी हकीकत

Rahul Mishra
Oct 18, 2023

शराब के शौकीन

अगर आप भी शराब पीने का शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि शराब की बोतल 750 मिलीलीटर की होती है.

सवाल

ऐसे में ये सवाल जहन में आता है कि आखिर शराब की फुल बोतल का साइज 750ml का ही क्यों होता है? आइये बताते हैं इसके पीछे की वजह

कांच की बोतल

पुराने समय में शराब की कांच की बोतल बनाने के लिए ग्लास ब्लोइंग ताकिन का इस्तेमाल होता था.

शीशे में हवा

इस तकनीक से खोखले पाइप से फूंककर गर्म खोलते हुए शीशे में हवा भरी जाती थी. इस तरीके से बनी हुई बोतल 750ml तक ही फूलती थी.

विशेष कंटेनर

मिली जानकारी के मुताबिक यूरोप में शराब निर्माताओं पर शराब के विशेष कंटेनर बनाने के लिए कानूनी दबाव बनाया गया था.

750ml

वहीं ऐसा माना जाने लगा कि शराब बेचने व खरीदने वाले दोनों ही व्यक्ति 750ml को स्टैंडर्ड मानने लगे.

हाफ और क्वार्टर

इसके बाद से ही 180ml को हाफ और 375ml की मात्रा को क्वार्टर खा जाने लगा.

डिस्क्लेमर

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. Zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story