अगर आप भी शराब पीने का शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि शराब की बोतल 750 मिलीलीटर की होती है.
ऐसे में ये सवाल जहन में आता है कि आखिर शराब की फुल बोतल का साइज 750ml का ही क्यों होता है? आइये बताते हैं इसके पीछे की वजह
पुराने समय में शराब की कांच की बोतल बनाने के लिए ग्लास ब्लोइंग ताकिन का इस्तेमाल होता था.
इस तकनीक से खोखले पाइप से फूंककर गर्म खोलते हुए शीशे में हवा भरी जाती थी. इस तरीके से बनी हुई बोतल 750ml तक ही फूलती थी.
मिली जानकारी के मुताबिक यूरोप में शराब निर्माताओं पर शराब के विशेष कंटेनर बनाने के लिए कानूनी दबाव बनाया गया था.
वहीं ऐसा माना जाने लगा कि शराब बेचने व खरीदने वाले दोनों ही व्यक्ति 750ml को स्टैंडर्ड मानने लगे.
इसके बाद से ही 180ml को हाफ और 375ml की मात्रा को क्वार्टर खा जाने लगा.
सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. Zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है