व्रत में नहीं बनेगी पेट में गैस, इन बातों को रख लें याद

Sandeep Bhardwaj
Oct 19, 2023

व्रत के दौरान देर तक खाली पेट रहने से गैस न बने, इसके लिए इन उपायों को अपनाएं.

नारियल पानी

व्रत में सुबह के समय नारियल पानी पी लें, इससे कब्ज और गैस दूर रहेगी.

काली मिर्च

दही में काली मिर्च पाउडर मिलाकर खाएं. गैस नहीं बनेगी.

सौंफ

मुंह में सौंफ रख दें और चूसते रहें. गैस नहीं बनेगी.

शहद

गर्म पानी में नींबू और एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं. गैस की समस्या में फायदा मिलेगा.

भरपूर पानी

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. गैस कम बनेगी.

लौकी की खीर

लौकी या घिया की खीर आपका पेट भी भरा रखेगी और गैस भी नहीं बनने देगी.

सेब

सुबह के समय सेब खा लें, ताकत रहेगी और गैस भी नहीं बनेगी.

चाय से दूरी

जरुरत से ज्यादा चाय पीने से भी गैस बनती है.

चहलकदमी

ज्यादा देर तक एक ही जगह बैठे न रहें, चहलकदमी करते रहें.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story