बांहों में ही क्‍यों लगाई जाती है इंजेक्‍शन, वजह जान अच्‍छे-अच्‍छे पकड़ लेंगे माथा

Zee News Desk
Oct 18, 2023

इंजेक्‍शन

कभी न कभी हर किसी को इंजेक्‍शन लगी होगी. ज्‍यादातर इंजेक्‍शन बांहों में लगाई जाती है, लेकिन क्‍या आपने सोचा आखिर बांहों में ही क्‍यों लगाई जाती है इंजेक्‍शन?. तो आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण.

कहां-कहां लगती है इंजेक्‍शन

दरअसल, अधिकांश इंजेक्‍शन मांसपेशियों में लगाई जाती है. कई बार कूल्‍हे में भी लगाया जाता है.

बांहों में इंजेक्‍शन

जानकारों का कहना है कि बांहों में टीका या इंजेक्शन लगाना ज्यादा कारगर होता है. इसके जरिए शरीर का प्रतिरोधक तंत्र वैक्सीन के प्रभाव को जल्दी से प्रभाव में ला सकता है.

यह होती है वजह

जानकारों का कहना है कि मांसपेशियां इंजेक्‍शन लगाने के लिए सबसे अच्छा स्थान होती हैं, क्योंकि उनके ऊतकों यानी टिशू में अहम प्रतिरोधक कोशिकाएं होती हैं.

प्रतिरोध की प्रक्रिया शुरू

ये कोशिकाएं एंटीजन की पहचान करती हैं. एंटीजन वायरस या बैक्टीरिया का ऐसा हिस्सा होते हैं, जो वैक्सीन के जरिए आते हैं. इससे प्रतिरोध की प्रतिक्रिया शुरू होती है.

प्रतिरोधी तंत्र की पहचान

इससे शरीर का प्रतिरोधी तंत्र वायरस आदि की पहचान करना सीख पाता है और उससे लड़ पाता है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story