अंग्रेजी शराब की पैकिंग अब नए अंदाज में देखने को मिलेगी. इसकी डिजाइन से लेकर बोतल में बदलाव की तैयारी है.
दरअसल महंगी कांच के चलते बड़ी कंपनियां अंग्रेजी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने की तैयारी कर रही हैं.
सेल पर कोई असर न बड़े इसके लिए बोतल की पैकिंग को आकर्षक बनाया जाएगा. प्लास्टिक बोतल होने से उसका वजन कम होगा.
अंग्रेजी शराब की प्लास्टिक की बोतल को हिप बॉटल का नाम दिया गया है.
बता दें कि अंग्रेजी शराब की बिक्री अब तक कांच की बोतलों में होती थी. लेकिन बीते कुछ समय से कांच की कीमतों में उछाल आया है.
अभी तक पव्वे की कांच की बोतल 15 रुपये की पड़ रही है. जबकि पहले इसकी कीमत 8 से 10 रुपये थी. कांच की बोतल के मुकाबले लागत घटने से कंपनियां रेट भी कम कर सकती हैं
इसके चलते कुछ ब्रान्ड शराब को हार्ड प्लास्टिक की बोतल में बेचने की तैयारी में हैं.
जानकारी के मुताबिक इसको लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी और कंपनी संचालकों की बैठक भी हो चुकी है.
अभी तक प्रदेश में देसी शराब की बिक्री को प्लास्टिक की बोतलों में किया जाता है.