अंग्रेजी शराब पीना अब 'भारी' नहीं पड़ेगा, ग्राहकों की होगी डबल मौज

Shailjakant Mishra
Apr 12, 2024

पैकिंग का नया अंदाज

अंग्रेजी शराब की पैकिंग अब नए अंदाज में देखने को मिलेगी. इसकी डिजाइन से लेकर बोतल में बदलाव की तैयारी है.

प्लास्टिक बोतल में शराब

दरअसल महंगी कांच के चलते बड़ी कंपनियां अंग्रेजी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने की तैयारी कर रही हैं.

शानदार पैकिंग

सेल पर कोई असर न बड़े इसके लिए बोतल की पैकिंग को आकर्षक बनाया जाएगा. प्लास्टिक बोतल होने से उसका वजन कम होगा.

बोतल का नाम

अंग्रेजी शराब की प्लास्टिक की बोतल को हिप बॉटल का नाम दिया गया है.

महंगी कांच

बता दें कि अंग्रेजी शराब की बिक्री अब तक कांच की बोतलों में होती थी. लेकिन बीते कुछ समय से कांच की कीमतों में उछाल आया है.

कम हो सकते हैं रेट

अभी तक पव्वे की कांच की बोतल 15 रुपये की पड़ रही है. जबकि पहले इसकी कीमत 8 से 10 रुपये थी. कांच की बोतल के मुकाबले लागत घटने से कंपनियां रेट भी कम कर सकती हैं

हार्ड प्लास्टिक में बेचने की तैयारी

इसके चलते कुछ ब्रान्ड शराब को हार्ड प्लास्टिक की बोतल में बेचने की तैयारी में हैं.

जानकारी के मुताबिक इसको लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी और कंपनी संचालकों की बैठक भी हो चुकी है.

प्लास्टिक बोतल में मिलती है देसी शराब

अभी तक प्रदेश में देसी शराब की बिक्री को प्लास्टिक की बोतलों में किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story