लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. यूपी में सात चरणों में चुनाव डाले जाएंगे. हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.
लोकतंत्र में मतदान हर नागरिक का कर्तव्य होता है. इसके लिए मतदाता सूची में आपका नाम शामिल होना जरूरी है और आपके पास मतदाता पहचान पत्र भी होना चाहिए.
अगर आप भी किसी कारण अपने वोटर आईडी कार्ड में अपना पता बदलवाना चाहते हैं, तो बदल सकते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल voterportal.eci.gov.in पर जाना है
पोर्टल पर आपको 'Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD' वाला ऑप्शन दिखेगा.
इस पोर्टल पर आपको फॉर्म 8 (Form 8)दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
फिर आपको अपना Account बनाकर लॉगिन करना है, जिसके बाद आपको वोटर ID card में बदलाव करने का विकल्प मिलेगा.
यहां पर आपको अपने राज्य, शहर और लोकसभा या विधानसभा का चुनाव करना है.
इसके बाद आपको अपना इलेक्टोरल रोल नंबर, जेंडर और माता-पिता का नाम समेत बाकी बाकी जरूरी चीजें भरनी हैं.
अपना नया पता दर्ज करना है, साथ ही मोबाइल नंबर और Email भी भरनी है. अब सब्मिट पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपका नया Address अपडेट हो जाता है.
पुरानी जगह से नाम कटवाने के लिए Voters को अलग से कोई फॉर्म नहीं भरना होगा. पुरानी जगह से उनका नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 खुद ब खुद जनरेट हो जाएगा.