यूपी ही नहीं ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, डिब्बे गिनते थक जाएंगे

Padma Shree Shubham
Dec 04, 2024

कब हुई शुरुआत

प्रयागराज एक्सप्रेस की 1984 में सबसे पहले शुरू की गई जिसे प्रयागराज जंक्शन से रवाना किया गया था.

2016

2016 में प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन पहली 24 कोच वाली ट्रेन बनी जिसके एलएचबी रेक थे.

वीआईपी ट्रेन का दर्जा

प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन की गिनती वीआईपी ट्रेन में की जाती है जिससे नेता से लेकर बिजनेसमैन ट्रैवल करते हैं.

बन चुकी डॉक्युमेंट्री

प्रयागराज एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे की एकमात्र यह ऐसी ट्रेन है जिस पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा चुकी है.

कमाई

उत्तर मध्य रेलवे की एक मात्र ऐसी ट्रेन है प्रयागराज एक्सप्रेस जिसने पिछले 6 महीने में 40 करोड़ से अधिक की कमाई की है.

24 कोच

रेल अधिकारियों का कहना है कि 24 कोच की और भी ट्रेनें हैं पर इसमें जो एलएचबी कोच लगे हैं उनकी लंबाई ज्यादा है.

589 मीटर लंबी

रेलवे प्रशासन की ओर से इस बारे में दावा किया गया है कि 23 कोच के साथ प्रयागराज एक्सप्रेस 589 मीटर लंबी ट्रेन हुआ करती थी.

24 कोच के साथ

वहीं 24 कोच के साथ प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन की लंबाई 614 मीटर है. इस तरह यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी ट्रेन है.

विवेक एक्सप्रेस

वहीं विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है जो डिब्रूगढ़ से खुलती है और दक्षिण भारत के कन्याकुमारी स्टेशन के लिए जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story