यूपी के मेरठ में अनोखा मंदिर

क्या कभी आपने सुना है कि भूतों ने किसी मंदिर का निर्माण किया हो. ऐसा एक शिव मंदिर यूपी के मेरठ जिले के दातियाना गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है. जिसे भूतों वाला मंदिर कहा जाता है.

Preeti Chauhan
Jul 23, 2023

भूतों ने बनाया था मंदिर

इस मंदिर को भूतों ने एक रात में बनाया था. पूरे मंदिर को लोल पत्थरों से बनाया गया है.

मंदिर का शिखर नहीं बना

मंदिर पूरा होने से पहले ही सूरज निकल आया, जिस वजह से शिखर नहीं बन पाया, बाद में गांव के लोगों ने मिलकर मंदिर का शिखर बनवाया.

क्या कहते हैं इतिहासकार

हालांकि इतिहासकारों ने भूतों की बात को महज अफवाह बताते हैं. उनका मानना है कि इस मंदिर का निर्माण गुप्त काल के दौरान हुआ है.

सीमेंट का इस्तेमाल नहीं

ये मंदिर लाल रंग की ईंटों से बना है, जिसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं हुआ है. बाद में स्थानीय लोगों ने सीमेंट का इस्तेमाल किया.

दूर -दूर से आते हैं लोग

मंदिर के मुख्य द्वार पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के प्रतीक चिह्न दिखाई देते हैं. इन्हें देखने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा दिल्ली, हरियाणा आदि प्रांतों के श्रद्धालु आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story