हमेशा से उत्तर प्रदेश कई मायनों में देश के अन्य प्रदेशों से बिल्कुल अलग रहा है.
यहां ऐसी कई जगहें हैं जो अपने आप में एक अलग पहचान रखती हैं.
यूपी के शहरों में एक ऐसा शहर भी है जिसे जूतों की नगरी के तौर पर पहचाना जाता है.
यह शहर है हमीरपुर जिले में आने वाला सुमेरपुर शहर जो जूतों के लिए जाना जाता है.
इस शहर की बने जूते जुतियों की खासियत है कि यहां बनाई गई जूतियों को हाथों से तैयार किया जाता है.
यूपी सरकार की ओर से प्रदेश के इस शहर को ODOP के तहत एक अलग और नई पहचान भी दी गई है.
सुमेरपुर शहर में चमड़े और कपड़े की जूती का भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता है.
यहां की बनाई गई जूतियां देश के अलग-अलग कोनों में भेजी जाती हैं.
यहां के जूते जूतियां अपनी मजबूती के लिए जानी जाती हैं, ये लंबे समय तक पहनी जा सकती हैं.