उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शॉपिंग करने के लिए वैसे तो कई बाजार फेमस हैं. लेकिन यहां रहने वाले लोग जब तक अमीनाबाद मार्केट से खरीदारी न कर लें तब तक होली दिवाली, रक्षाबंधन और शादी की शॉपिंग अधूरी ही रहती है.
लखनऊ का अमीनाबाद बाजार एक ऐसा बाजार है, जहां आपको सब कुछ बहुत ही रियायती दाम में मिल जाता है.
इस बाजार में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को अपनी जरूरत का सामान मिल जाता है.
अमीनाबाद बाजार में कई अच्छे रेस्टोरेंट भी हैं, जिसमें नवाबी पकवान भी मिलते हैं. लोग यहां पर नवाबी व्यंजन का स्वाद चखने के लिए आते हैं.
इसी अमीनाबाद बाजार में मोहन मार्केट है. ये बाजार शादी के सस्ते लहंगों के लिए काफी मशहूर है. ज्वेलरी के लिए मशहूर बाजार गड़बड़झाला भी अमीनाबाद में ही है.
अमीनाबाद बाजार की सबसे बड़ी खूबी है कि यहां 10 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक का सामान मिल जाता है.
दस हजार रुपये भी ले करके आएंगे, तो अपने पूरे परिवार की खरीदारी कर लेंगे. इस बाजार में दो लाख रुपये तक का सामान भी आपको 40 हजार में मिल जाएगा.
यह इकलौता ऐसा लखनऊ का बाजार है, जहां पर मोल भाव आप जितना चाहें उतना करा सकते हैं. बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल, सैंडल और शादी के लहंगे, सोना, चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर को सजाने का सामान, कॉपी किताब, खाने पीने का सामान और बैग लोकल से लेकर ब्रांडेड तक उपलब्ध हैं.
यह बाजार लखनऊ के दूसरे बाजारों से करीब 80 फीसदी सस्ता है. यहां बॉलीवुड फैशन के ट्रेंडिंग कपड़े भी मिल जाते हैं.
लखनऊ के मशहूर अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था. अमीनुद्दौला नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री थे. 1840 में यह बाजार बसाया गया था.
अमीनाबाद बाजार जाने के लिए नक्खास या चौक का रास्ता भी ले सकते हैं. इसके अलावा कैसरबाग चौराहे से भी बाजार जा सकते हैं.