यूपी के चांदनी चौक से कम नहीं लखनऊ का ये बाजार

Preeti Chauhan
Apr 06, 2024

नबावों की नगरी लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शॉपिंग करने के लिए वैसे तो कई बाजार फेमस हैं. लेकिन यहां रहने वाले लोग जब तक अमीनाबाद मार्केट से खरीदारी न कर लें तब तक होली दिवाली, रक्षाबंधन और शादी की शॉपिंग अधूरी ही रहती है.

अमीनाबाद बाजार

लखनऊ का अमीनाबाद बाजार एक ऐसा बाजार है, जहां आपको सब कुछ बहुत ही रियायती दाम में मिल जाता है.

मिलता है हर एक के लिए सामान

इस बाजार में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को अपनी जरूरत का सामान मिल जाता है.

नवाबी पकवान

अमीनाबाद बाजार में कई अच्छे रेस्टोरेंट भी हैं, जिसमें नवाबी पकवान भी मिलते हैं. लोग यहां पर नवाबी व्यंजन का स्वाद चखने के लिए आते हैं.

मोहन मार्केट

इसी अमीनाबाद बाजार में मोहन मार्केट है. ये बाजार शादी के सस्ते लहंगों के लिए काफी मशहूर है. ज्वेलरी के लिए मशहूर बाजार गड़बड़झाला भी अमीनाबाद में ही है.

10 रुपये से लेकर लाखों की शॉपिंग

अमीनाबाद बाजार की सबसे बड़ी खूबी है कि यहां 10 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक का सामान मिल जाता है.

लाखों का सामान हजारों में

दस हजार रुपये भी ले करके आएंगे, तो अपने पूरे परिवार की खरीदारी कर लेंगे. इस बाजार में दो लाख रुपये तक का सामान भी आपको 40 हजार में मिल जाएगा.

कर सकते हैं मोल भाव

यह इकलौता ऐसा लखनऊ का बाजार है, जहां पर मोल भाव आप जितना चाहें उतना करा सकते हैं. बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल, सैंडल और शादी के लहंगे, सोना, चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर को सजाने का सामान, कॉपी किताब, खाने पीने का सामान और बैग लोकल से लेकर ब्रांडेड तक उपलब्ध हैं.

बॉलीवुड फैशन के ट्रेंडिंग कपड़े

यह बाजार लखनऊ के दूसरे बाजारों से करीब 80 फीसदी सस्ता है. यहां बॉलीवुड फैशन के ट्रेंडिंग कपड़े भी मिल जाते हैं.

नवाब ने बसाया बाजार

लखनऊ के मशहूर अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था. अमीनुद्दौला नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री थे. 1840 में यह बाजार बसाया गया था.

कैसे पहुंचे अमीनाबाद मार्किट

अमीनाबाद बाजार जाने के लिए नक्खास या चौक का रास्ता भी ले सकते हैं. इसके अलावा कैसरबाग चौराहे से भी बाजार जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story