लखनऊ में 100 साल पहले आई थी प्रलय लाने वाली बाढ़, 30 मिनट में डूबा था शहर

Amrish Kumar Trivedi
Aug 03, 2024

30 मिनट में डूबा था लखनऊ

लखनऊ में सबसे पहली बाढ़ 1923 में आई थी, लेकिन 1960 की बाढ़ उससे ज्यादा भयानक थी. 30 मिनट में डूब गया था पूरा लखनऊ

48 घंटे घनघोर बारिश

48 घंटे तक घनघोर बारिश के बाद लोग घरों की छतों पर शरण ली, पुराने लखनऊ में सरकारी नावों से लोगों को बचाया गया.

इमामबाड़ा और मंदिर-मस्जिद में मदद

उफनाती गोमती नगर का पानी तमाम बड़ी इमारतों के भीतर भर गया था. इमामबाड़े और मंदिर-मस्जिदों की छतों लोगों ने शरण ली.

100 साल पहले आई प्रलय

1923 में लखनऊ में 75 000 क्यूसेक पानी के साथ एक विनाशकारी बाढ़ आई थी.यह प्रलय के समान थी.

गोमती नदी का कहर

गोमती नदी अपने किनारों से सैलाब की तरह बह निकली और शहर के कई हिस्सों में 5 से सात फीट तक पानी भर गया.

पुराना लखनऊ बर्बाद हुआ

बाढ़ से पुराने शहर, सिविल लाइंस और छावनी क्षेत्रों में गले तक पानी भर गया. लोगों को ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा

बिजली-संचार सब ठप

1923 की बाढ़ में सड़क क्या बिजली-दूरसंचार, स्कूल-अस्पताल समेत पूरा नेटवर्क ठप पड़ गया था. सैकड़ों लोग इसमें मारे गए.

आया भयानक सैलाब

1923 की बाढ़ के पहले बटरगनी क्षेत्र में तटबंध बनाया गया था. लेकिन 1960 में भी आए सैलाब ने बांध को तोड़ दिया. 30 से 40 000 क्यूसेक पानी निचले इलाकों में घुस गया.

बड़े इलाकों में लानी

1960 की बाढ़ में पुराना लखनऊ, हजरतगंज, कैसरबाग, इमामबाड़ा, विश्वविद्यालय, हुसैनाबाद, नक्खास सब भयानक बाढ़ में डूब गए थे.

हाथियों की मदद

बाढ़ वाले इलाकों में हाथी, साइकिल रिक्शा और नावों का इस्तेमाल राहत सामग्री बांटने में किया. सेना की टुकड़ियों और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया.

सेना की मदद 1971 में ली

7 सितंबर 1971 की लखनऊ में आई बाढ़ गोमती नदी के तटबंध में दो दरारों के कारण हुई थी. सेना और सिविल इंजीनियरों की मदद ली गई. दो महीने में 268 की मौत हुई

पूरे लखनऊ में अंधेरा

1971 की बाढ़ लखनऊ में दूसरी सबसे बड़ी बाढ़ थी, जिसमें 107000 क्यूसेक पानी बहा था. पूरे लखनऊ में अंधेरा छा गया था.

2008 की बाढ़ बनी आपदा

अगस्त 2008 लखनऊ बाढ़ बड़ी आपदा थी, बाढ़ से एक लाख लोग प्रभावित हुए और 15 लोगों की मौत हो गई. 11 जिलों में सेना की टुकड़ियों और हेलीकॉप्टरों से मदद पहुंचाई गई.

2021 की बाढ़

2021 में लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में बाढ़ आई. सड़कें, पुल, रेलवे ट्रैक ध्वस्त हो गए नाव-हेलीकॉप्टर और ड्रोन को तैनात किया गया.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story