'हैप्पीनेस पार्क: वेस्ट टू वंडर' की सौगात

Padma Shree Shubham
Apr 11, 2024

खुशियों भरी सौगात

लखनऊ वासियों से लेकर यहां आने वाले पर्यटकों को जल्दी ही 'हैप्पीनेस पार्क: वेस्ट टू वंडर' की खुशियों भरी सौगात मिलने वाली है.

वेस्ट टू वंडर

केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर के पास पार्क बनाया स्थित बुद्धा पार्क में हैप्पीनेस पार्क: वेस्ट टू वंडर' बनाया जा रहा है.

बड़ी सी झोपड़ी

हैप्पीनेस पार्क में काजोल, गोविंदा के कटआउट के साथ यहां आए लोग सेल्फी ले सकते हैं. बड़ी सी झोपड़ी यहां उल्टी हुई दिखेगी. गिल्ली-डंडा, कंचे वाले खेल दिखेंगे.

स्मार्ट सिटी परियोजना

इस माह के अंत में इस हैप्पीनेस पार्क की एंट्री शुरू कर दी जाएगी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पार्क को तैयार किया जा रहा है.

पार्क में एम्बेस्डर लिमोजीन

मौजूदा समय में पार्क में एम्बेस्डर लिमोजीन, लम्ब्रेटा स्कूटर के साथ ही बच्चों के खेल वाली कबाड़ से भी यहां पर बनाई कलाकृतियों तैयार कर लिया गया.

कृत्रिम झील

बोटिंग के लिए यहां पर आपको एक कृत्रिम झील भी दिखेगी जो संवारी जा चुकी है, इसमें एकदम साफ पानी होगा.

हरियाली

हैप्पीनेस पार्क की गुणवत्ता और मानकों का ध्यान रखा जाएगा. यहां पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का भई काम अभी बचा हुआ है.

बेंच और शेड

साथ ही सजावटी जालिया हों या बेंच और शेड आदि की रंगाई का काम जारी है. कुछ और बेंच भी लगाई जाएगी.

महीने के अंत तक

एक हिस्से में रंगाई पुताई का काम फिलहाल शुरू ही नहीं हुआ है. इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन इस महीने के अंत तक काम खत्म करने की योजना है.

VIEW ALL

Read Next Story