छा गया यूपी, देश के टॉप 10 यूनिवर्सिटी में जमा दी धाक

Apr 11, 2024

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी

क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर से वर्ष 2024 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गयी है.

दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी

इसमें दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग के आधार पर ये पता चलता है कि दुनिया में किस यूनिवर्सिटी को कौन सा स्थान मिला हुआ है.

क्यूएस रैंकिंग

इसमें 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है. क्यूएस रैंकिंग के अनुसार दो भारतीय संस्थान- आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली ने टॉप 50 की लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IITD)

क्यूएस रैंकिंग के अनुसार दिल्ली-रैंक 45 इसी तरह, आईआईटी दिल्ली भारतीय संस्थानों में दूसरे नंबर पर रहा और लिस्ट में 45वीं रैंक हासिल की।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बॉम्बे) (Bombay)

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बॉम्बे)क्यूएस रैंकिंग के अनुसार रैंक- 79.1

इनको मिली जगह

उनके बाद आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (बैंगलोर), आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, वीआईटी (वेल्लोर) और अन्ना यूनिवर्सिटी (चेन्नई) का स्थान है.

इन आईआईएम को भी टॉप 100 में मिली जगह

इस लिस्ट में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए दुनिया भर के शीर्ष 25 संस्थानों में शामिल है.

आईआईएम-बैंगलोर और कलकत्ता

इस रैंकिंग में रिकॉर्ड 1,559 संस्थान शामिल हैं, जिसमें पहली बार 64 विश्वविद्यालयों का स्वागत किया गया है. इसके अलावा आईआईएम-बैंगलोर और कलकत्ता को शीर्ष 50 में जगह दी गई है.

टॉप 200 में शामिल भारतीय संस्थान

क्यूएस रैंकिंग के मुताबिक, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के लिए टॉप 200 में शामिल भारतीय संस्थान

Indain Institute of Techonology madras (IITM)

क्यूएस रैंकिंग के अनुसार आईआईटी मद्रास-रैंक 77

Indain Institute of Techonology kanpur (IITK)

क्यूएस रैंकिंग के अनुसार आईआईटी कानपुर-रैंक-93

Indain Institute of Techonology Roorkee (IITR)

क्यूएस रैंकिंग के अनुसार आईआईटी रुड़की-रैंक-179

VIEW ALL

Read Next Story