क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर से वर्ष 2024 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गयी है.
इसमें दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग के आधार पर ये पता चलता है कि दुनिया में किस यूनिवर्सिटी को कौन सा स्थान मिला हुआ है.
इसमें 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है. क्यूएस रैंकिंग के अनुसार दो भारतीय संस्थान- आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली ने टॉप 50 की लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है.
क्यूएस रैंकिंग के अनुसार दिल्ली-रैंक 45 इसी तरह, आईआईटी दिल्ली भारतीय संस्थानों में दूसरे नंबर पर रहा और लिस्ट में 45वीं रैंक हासिल की।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बॉम्बे)क्यूएस रैंकिंग के अनुसार रैंक- 79.1
उनके बाद आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (बैंगलोर), आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, वीआईटी (वेल्लोर) और अन्ना यूनिवर्सिटी (चेन्नई) का स्थान है.
इस लिस्ट में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए दुनिया भर के शीर्ष 25 संस्थानों में शामिल है.
इस रैंकिंग में रिकॉर्ड 1,559 संस्थान शामिल हैं, जिसमें पहली बार 64 विश्वविद्यालयों का स्वागत किया गया है. इसके अलावा आईआईएम-बैंगलोर और कलकत्ता को शीर्ष 50 में जगह दी गई है.
क्यूएस रैंकिंग के मुताबिक, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के लिए टॉप 200 में शामिल भारतीय संस्थान
क्यूएस रैंकिंग के अनुसार आईआईटी मद्रास-रैंक 77
क्यूएस रैंकिंग के अनुसार आईआईटी कानपुर-रैंक-93
क्यूएस रैंकिंग के अनुसार आईआईटी रुड़की-रैंक-179