लखनऊ मेट्रो के नए कॉरिडोर का ऐलान, राजीव चौक जैसे चमकेगा चारबाग, ठाकुरगंज-अमीनाबाद जैसे 11 नए मेट्रो स्टेशन

Rahul Mishra
Jul 11, 2024

डीपीआर से मिली मंजूरी

लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण में चारबाग से बसंतकुंज ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की डीपीआर को मंजूरी मिल गई है.

कौन-कौन से होंगे स्टेशन

इस रूट में अमीनाबाग, बालागंज, चौक, मेडिकल चौहारा, सिटी रेलवे स्टेशन, सरफराजगंज, पांडेयगंज, ठाकुरगंज, चारबाग, गौतमबुद्ध नगर होंगे.

कितनी होगी लंबाई

इसकी लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी. मंगलवार को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने परियोजना को हरी झंड़ी दिखा दी है.

पांच साल का लक्ष्य

यूपीएमआरसी ने इस रूट पर मेट्रो दौड़ाने के लिए पांच साल का लक्ष्य तय किया है. इस परियोजना को मार्च में मंजूर कर एनपीजी के पास भेज दिया था.

कितनी लागत लगेगी

इस मेट्रो रूट के तैयार करने में करीब 5801 करोड़ रुपये खर्च दिए जाएंगे. एलिवेटेड लंबाई 4.286 किमी और भूमिगत लंबाई 6.879 किमी होगी.

कितने होंगे स्टेशन

इस मेट्रो कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे जिनमें से सात अंडरग्राउंड और पांच एलिवेटिड स्टेशन बनाए जाएंगे.

लखनऊ मेट्रो का संचालन

लखनऊ मेट्रो का संचालन 27 सितंबर 2014 को हुआ था. अभी फिलहाल में रेड लाइन चालू है और ब्लू लाइन के काम के लिए मंजूरी दे दी गई है.

21 स्टेशनों तक चलती है रेड लाइन

अभी के समय में ये मेट्रो लाइन अमौसी से होते हुए मुंशीपुलिया तक जाती है. इसके बीच 21 स्टेशन पड़ते है.

कितना है किराया

रेड लाइन मेट्रो का न्यूतम किराया 10 रुपये है जबकि ब्लू लाइन का अधिकतम किराया 60 रुपये है

20 रुपये में पहुंच सकते है

अगर आप CCS हवाई अड्डे से चढ़ते है तो आप 20 रुपये में आलमबाग बस स्टेड, 50 रुपये में आईटी कॉलेज और 60 रुपये में मुंशीपुलिया पहुंच सकते है.

डिस्क्लेमर

इन AI काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story