यूपी की राजधानी लखनऊ सबसे बड़े शहरों में से माना जाता है. यहां एक आवासीय केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है और लखनऊ के पॉश इलाकों में रहने के लिए लोग ज्यादा उत्सुक रहते है.
दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर अब लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन के लिए भी अधिसूचना जारी कर आसपास के जिलों को राजधानी क्षेत्र बनाया जाएगा.
इसके तहत लखनऊ के अलावा उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई को मिलाकर ये SCR बनाया जाएगा.
लखनऊ के पॉश इलाकों में इंदिरा नगर, गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज जैसे बड़े शहर शामिल है. दूर-दूर से लोग यहां पर आकर बसते है.
इंदिरा नगर लखनऊ का सबसे पॉश इलाकों में आता है. इस इलाके के प्रमुख आवासीय कॉलोनी माना जाता है, जो हजरतगंज, कल्याणपुर और गोमती नगर जैसे इलाके इसके नजदीक है.
भूतनाथ मार्केट, लेखराज मार्केट, परोपकारी मिनी मॉल, फन रिपब्लिक मॉल, आनंदी वाटर पार्क, अरविंदो पार्क, कुकरेल रिजर्व फॉरेस्ट जैसी जगह घूम सकते है.
लखनऊ हजरतगंज पारंपरिक रूप से पॉश इलाकों में से एक है. यहां पर सेंट फ्रांसिस कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कैथेडल स्कूल ऑफ लखनऊ, फन एन लर्न स्कूल जैसे बेहतरीन कॉलेजा बने हुए है.
हजरतगंज में सहारा मॉल, मिनिसो, ओबेरॉन मॉल बने हुए है. इसकी गलियों में बढ़िया चिकनकरी का सामान मिलता है. जो पूरी भारत में प्रसिद्ध है.
गोमती नगर एक्सटेंशन गोमती नदी के किनारे पर बना हुआ है. यह इलाका लखनऊ के आधुनिक और पॉश इलाकों में से एक माना जाता है.
इस इलाके में अच्छी तरह से जुडी सड़के और मेट्रो की कनेक्टिविटी है. गोमती नगर में सिंगापुर मॉल, फन रिपब्लिक मॉल, वेव मॉल, सिटी मॉल जैसे कई बेहतरीन मॉल भी है.
इस इलाके में सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च, जनेश्वर मिश्रा पार्क, लखनऊ चिडियाघर जैसे कई खूबसूरत आकर्षण बने हुए है.
अलीगंज लखनऊ का दूसरा सबसे बड़ा सुनियोजित आवासीय क्षेत्र है जो पॉश इलाकों की लिस्ट में आता है.
इस इलाके का प्रसिद्ध पुराने हनुमान मंदिर और डांडिया बाजार, सेक्टर क्यू और कई अन्य बाजारों का घर है.
विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एसटी मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कैरियर डेंटल कॉलेज आदि जैसे कई मेडिकल कॉलेज बने हुए है.
अगर अलीगंज का स्ट्रीट फूड खाना है तो इन दुकानों पर जरूर जाए. कपूरखला के छोले भटूरे, टूंडे कबाबी, ऐ-वन बेकर्स, गणपति मिष्ठान भंडार आदि.
AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.