यूपी की राजधानी लखनऊ का गड़बड़झाला बाजार लड़कियों और महिलाओं के लिए बेस्ट है. इस बाजार में क्या है खास बताते हैं.
श्रंगार यानी मेकअप का महिलाओं की लाइफ में बहुत महत्व होता है, ऐसे में इस बाजार में आप महज 30 रुपये से भी शोपिंग कर सकते हैं.
दरअसल लखनऊ के गड़बड़झाला बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत किफायती और सस्ते दामों पर मिलती है.
एक तरह से यह बाजार महिलाओं के लिए सस्ती ज्वेलरी का खजाना है. यहां की दुकानों में एक-से बढ़कर एक ज्वेलरी डिजायन मिलते हैं.
सुंदर, फैशनेबल और ट्रेंडिंग झुमके, ईयररिंग और नेकलस... यहां सभी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की ढरों वैरायटी मिल जाती है.
किसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी या मेकअप के दूसरे सामान की कीमत उसके डिजायन, मेटल या उसमें लगे स्टोन आदि पर निर्भर करती है.
इस बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की इतनी वैरायटी हैं कि आप 30 रुपये से लेकर 30 हजार रु. की कीमत वाला ज्वेलरी सेट खरीद सकते हैं.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए मशहूर यह बाजार लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित हैं. यहां ज्वेलरी के अलावा घर की सजावट का सामान भी मिलता है.
अगर आप लखनऊ के गड़बड़झाला बाजार जाना चाहते हैं तो और चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो या कैब से जा सकते हैं.
खबर में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें, खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए ZEE UPUK उत्तरदायी नहीं है.