आर्टीफीशियल ज्वेलरी की खान है लखनऊ का ये बाजार

Pradeep Kumar Raghav
May 25, 2024

लखनऊ का गड़बड़झाला बाजार

यूपी की राजधानी लखनऊ का गड़बड़झाला बाजार लड़कियों और महिलाओं के लिए बेस्ट है. इस बाजार में क्या है खास बताते हैं.

30 रुपये से शॉपिंग की शुरुआत

श्रंगार यानी मेकअप का महिलाओं की लाइफ में बहुत महत्व होता है, ऐसे में इस बाजार में आप महज 30 रुपये से भी शोपिंग कर सकते हैं.

किफायती आर्टिफिशियल ज्वेलरी

दरअसल लखनऊ के गड़बड़झाला बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत किफायती और सस्ते दामों पर मिलती है.

सस्ती ज्वेलरी का खजाना

एक तरह से यह बाजार महिलाओं के लिए सस्ती ज्वेलरी का खजाना है. यहां की दुकानों में एक-से बढ़कर एक ज्वेलरी डिजायन मिलते हैं.

सुंदर और सस्ती ज्वेलरी

सुंदर, फैशनेबल और ट्रेंडिंग झुमके, ईयररिंग और नेकलस... यहां सभी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की ढरों वैरायटी मिल जाती है.

ज्वेलरी की कीमत

किसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी या मेकअप के दूसरे सामान की कीमत उसके डिजायन, मेटल या उसमें लगे स्टोन आदि पर निर्भर करती है.

बेशुमार वैरायटी

इस बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की इतनी वैरायटी हैं कि आप 30 रुपये से लेकर 30 हजार रु. की कीमत वाला ज्वेलरी सेट खरीद सकते हैं.

कहां है गड़बड़झाला मार्केट

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए मशहूर यह बाजार लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित हैं. यहां ज्वेलरी के अलावा घर की सजावट का सामान भी मिलता है.

कैसे पहुंचे गड़बड़झाला मार्केट

अगर आप लखनऊ के गड़बड़झाला बाजार जाना चाहते हैं तो और चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो या कैब से जा सकते हैं.

DISCLAIMER

खबर में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें, खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए ZEE UPUK उत्तरदायी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story