Amrish Kumar Trivedi
Jul 05, 2024

ब्रोशर या पोस्टर

दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत सभी जगहों पर निर्माणाधीन आलीशान इमारतों के बाहर आपने लोगों को हाथ में ब्रोशर या पोस्टर लिए देखा होगा.

अंडर कंस्ट्रक्शन

ये लोग आपको अंडर कंस्ट्रक्शन या बन चुके फ्लैट देखने के लिए अनुरोध करते हैं. हर कार बाइक वाले को हाथ देखकर रिक्वेस्ट करते हैं

फ्लैट दिखाने से कमाई

लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर ये बिल्डर कंपनियों के फ्लैट के दिन भर ब्रोशर दिखाने वाले कितना कमाते होंगे

100 से 500 रुपये

नोएडा के ऐसे ही एक शख्स ने हमने बात की तो उसने बताया कि किसी कस्टमर की पर विजिट उन्हें 100 से 500 रुपये मिलते हैं

वैरायटी वाले फ्लैट

उसका कहना था कि ऑनलाइन संपर्क करने के बाद किसी एरिया में कस्टमर फ्लैट देखने आते हैं तो वो एक साथ डिमांड के हिसाब से वैरायटी वाले फ्लैट दिखाते हैं

फ्लैट विजिट

ये पैसा डिपेंड करता है कि कस्टमर रिसेप्शन से ही लौटा या फ्लैट विजिट किया या फिर उसने आगे के लिए कुछ असाइनमेंट किया हो.

फ्लैट बुकिंग

अगर वो विजिट दोबारा होती है या फिर कस्मटर बुकिंग कराता है तो फिर उन्हें अच्छी खासी रकम मिल जाती है इसके लिए

फ्लैट विजिट करना

ये युवक ब्रोशर दिखाने के साथ फ्लैट विजिट कराने और बिल्डर के अन्य आंतरिक कामों में भी मदद करते हैं

फ्लैट का काम

कुछ बिल्डर ऐसे युवकों को मासिक वेतन पर भी रखते हैं और उन्हें फ्लैट संबंधी किसी भी जरूरी काम में लगाया जा सकता है.

पेट्रोल खर्च भी

नोएडा गाजियाबाद की कई कंपनियां रहने-खाने और पेट्रोल का अलग खर्च भी देती हैं ऐसे युवकों को

बुकिंग पर भी कमीशन

फ्लैट रेंट पर देने के लिए रखे गए ब्रोकर या प्रापर्टी डीलर भी ऐसे युवकों को बुकिंग के बदले कमीशन देते हैं

डिस्क्लेमर

ये जानकारी सामान्य तरीके से एकत्रित सूचनाओं पर आधारित है. इसके हूबहू सही होने का दावा जीयूपीयूके नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story