घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है. जब भी लोगों को समय मिलता है तो वह अपनी पसंदीदा जगह घूमने निकल जाते है.
दिल्ली से शामली थोड़ी दूरी पर स्थित एक छोटी सी लोकप्रिय जगह है. दिल्ली-दिल्ली एनसीआर से बहुत लोग अपना वीकेंड मनाने यहां जाते है.
आज हम आपको शामली के आसपास की कुछ खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने जा सकते है.
ऋषिकेश को काफी लोग योगा सिटी के नाम से भी जानते है. यहा आप रिवर राफ्टिंग भी कर सकते है. आप ऋषिके में राम झूला, त्रिवेणी घाट, वशिष्ठ गुफाएं और शिवपुरी जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने जा सकते है.
डोईवाला एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के पेड़, झीलें और झरने डोईवाला की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. यहा आप ट्रैकिंग, हाइकिंग और कैंपिंग कर सकते है.
पहाड़ों की रानी कहा जाने वाला यह हिल स्टेशन शामली के पास ही है. मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, लैंडोर, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स और जरीपानी फॉल्स देख सकते हैं. यह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी मशहूर है.
इस छोटे से गांव को दुनिया के ऊंचे क्रिकेट मैदान के लिए जाना जाता है. आप यहा स्कूल प्ले ग्राउंड, साधुपुल झील, चैल पैलेस, काली का तिब्बा, गुरुद्वारा साहिब, सिद्ध बाबा मंदिर, चायल सैंक्टुअरी घूम सकते है.
कुफरी शिमला से केवल 17 किमी दूर है. आप यहा टैक्सी और बस के जरिए आसानी से आ सकते है. यहा आप इंदिरा बंगला, महासु पीक, हिमालयन नेचर पार्क घूम सकते है. ट्रेकिंग, गो-कार्टिंग, वैली क्रॉसिंग, कमांडो नेट, बर्मा पुल जैसी चीजें कर सकते है.
नारकंडा भी शिमला से बहुत दूर नहीं है. ये दिल्ली के पास सबसे ठंडे पहाड़ी स्टेशनों में से एक है. यहा देखने लायक हतु पीक, स्टोक्स फार्म, कचेरी में महामाया मंदिर है.
अगर आप एडवेंचर करना चाहते हैं तो मनाली से केवल आधा घंटे की ड्राइव के बाद सोलांग घाटी जरूर जाइये. बहुत लोग एक पैकेज लेते हैं, जिसमें एक ही यात्रा में मनाली और सोलांग घाटी घूम लेते है.