अर्जुन के पौत्र का यूपी के इस शहर में था आलीशान किला, सांप डसने से हुई थी मौत

Sumit Tiwari
Apr 13, 2024

रहस्यों से जुड़ी कथाएं

महाभारत के रहस्यों से जुड़ी कथाएं आज भी हमारे देश के कोने- कोने में सुनाई जाती है. आज हम ऐसी ही एक रहस्यमयी काहनी के बारें में बात कर रहे है.

परीक्षितगढ़

यूपी के मेरठ से 40 किमी दूर एक परीक्षितगढ़ नाम की फेमस जगह है. यह जगह सांपों से जुड़े रहस्यों के लिए भी जानी जाती है.

श्रृंगी ऋषि

मान्यता है कि अगर परीक्षितगढ़ में या फिर यहां मौजूद श्रृंगी ऋषि आश्रम में आसपास भी कहीं सांप होता है तो इसका अहसास इंसान को खुद ही हो जाता है.

राजा परीक्षित

राजा परीक्षित उत्तरा और अभिमन्यु के पुत्र थे. परीक्षितगढ़ किले का नाम राजा परीक्षित के नाम पर पड़ा है. यह कहानी राजा परीक्षित की सर्पदंश से हुई मृत्यु से शुरू होती है.

तपस्या में लीन

एक बार राजा परीक्षित बहुत प्यासे थे. वह श्रृंगी ऋषि के आश्रम में पानी पीने पहुंचे, लेकिन श्रृंगी ऋषि तपस्या में लीन थे. उनके कई बार कहने पर श्रृंगी ऋषि नही जागे

मरा हुआ सांप

परेशान होकर राज परीक्षित ने उनके ऊपर एक मरा हुआ सांप फेंक दिया. इस वाकये के बाद ऋषि के पुत्र श्रृंगी ने परीक्षित को श्राप दिया कि वह 7वें दिन ही एक सांप द्वारा दंश किये जायेंगे और उनकी मृत्यु हो जायेगी.

ठीक सातवें दिन

ऋषि के श्राप के कारण ठीक सातवें दिन उनकी तक्षक नाग के काटने से उनकी मृत्यु हो गई. इसके उनके बटे राजा बने

हवन

यहां आज भी वो पेड़ मौजूद है जिसके नीचे बैठकर श्रृंगी ऋषि तपस्या किया करते थे. वो कुंड भी मौजूद है जिसमें श्रृंगी ऋषि हवन किया करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story