कबूतर कर रहे परेशान, ये घरेलू टिप्‍स अपनाकर घर को रखें साफ सुथरा

Amitesh Pandey
Apr 14, 2024

बालकनी में कबूतर

आपके घर की बालकनी को कबूतर अपना आशियाना बना लेते हैं और इस कारण आपकी बालकनी पर ही गंदगी भी करते हैं.

फैला रहे गंदगी

कबूतरों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के कारण आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मिल जाएगा छुटकारा

लेकिन हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप इस समस्या से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं.

सिरके का करें इस्तेमाल

कबूतरों को भगाने के लिए आप सिरके यानी विनेगर (Vinegar) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये है विधि

इसके लिए 2-3 चम्मच सिरका, थोड़ा सा बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लें और इस घोल को अपने घर और बालकनी में छिड़क दें.

नहीं है पसंद

जानकारी के लिए बता दें कि कबूतरों को सिरके की महक पसंद नहीं आती है और वो इस महक से भाग जाते हैं.

करें छिड़काव

इस घोल को घर की बालकनी में अच्छे से छिड़क दें ऐसा करने के बाद आपको कबूतर और उनकी गंदगी से निजात मिल जाएगी.

पिजन नेट

वहीं आप कबूतरों को भगाने के लिए पिजन नेट (Pigeons Net) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

दूर रहेंगे कबूतर

मार्केट में पिजन नेट बड़ी ही आसानी से आपको मिल जाएगा. आप पिजन नेट बालकनी को अच्छे से कवर कर दें. ऐसा करने से कबूतर आपकी बालकनी से दूर रहेंगे और आपको गंदगी से छुटकारा मिल जाएगा.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story