संगीता राघव इन दिनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नकुड़ की SDM हैं.
संगीता राघव को लेकर हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में फोन पर एक शख्स उनके साथ गाली-गलौज कर रहा है.
SDM संगीता राघव को वायरल ऑडियो में एक शख्स ना केवल गालियां दे रहा है बल्कि उनका कपार छीलने की धमकी भी दे रहा है.
संगीता के साथ गाली-गलौज और धमकी देने वाले शख्स संजय सिंह के खिलाफ FIR हुई है संजय सिंह देवरिया का रहने वाला है.
सहारनपुर के नकुड़ से पहले संगीता राघव सहारनपुर के ही रामपुर मनिहारान इलाके की एसडीएम रह चुकी हैं.
संगीता राघव अपनी 12वीं की परीक्षा में फेल हो गईं थी मगर फिर उन्होंने पढ़ाई में ऐसा मन लगाया कि अब एसडीएम हैं.
संगीता राघव ने साल 2017 में UPPCS परीक्षा दी, लेकिन क्लियर नहीं कर पाईं थी फिर 2018 में पूरे राज्य में दूसरी रैंक हासिल की थी.