कौन हैं 12वीं फेल संगीता राघव, एसडीएम बनीं तो दबंग नेता से भिड़ गईं

Pradeep Kumar Raghav
Jul 13, 2024

कौन हैं संगीता राघव

संगीता राघव इन दिनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नकुड़ की SDM हैं.

संगीता राघव को गाली-गलौज

संगीता राघव को लेकर हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में फोन पर एक शख्स उनके साथ गाली-गलौज कर रहा है.

संगीता राघव को कपार छीलने की धमकी

SDM संगीता राघव को वायरल ऑडियो में एक शख्स ना केवल गालियां दे रहा है बल्कि उनका कपार छीलने की धमकी भी दे रहा है.

संगीता को धमकी देने वाले पर FIR

संगीता के साथ गाली-गलौज और धमकी देने वाले शख्स संजय सिंह के खिलाफ FIR हुई है संजय सिंह देवरिया का रहने वाला है.

रामपुर मनिहारन की भी SDM रहीं

सहारनपुर के नकुड़ से पहले संगीता राघव सहारनपुर के ही रामपुर मनिहारान इलाके की एसडीएम रह चुकी हैं.

कभी 12वीं में फेल हुईं थी संगीता

संगीता राघव अपनी 12वीं की परीक्षा में फेल हो गईं थी मगर फिर उन्होंने पढ़ाई में ऐसा मन लगाया कि अब एसडीएम हैं.

2018 में UPPCS में हासिल की दूसरी रैंक

संगीता राघव ने साल 2017 में UPPCS परीक्षा दी, लेकिन क्लियर नहीं कर पाईं थी फिर 2018 में पूरे राज्य में दूसरी रैंक हासिल की थी.

VIEW ALL

Read Next Story