यूपी को अब एक और एक्सप्रेसवे मिल गया है. गोरखपुर-लखनऊ के बीच बने लिंक एक्सप्रेसेव का काम पूरा हो गया है.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अगले महीने से वाहनों का संचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से लखनऊ की दूरी पांच घंटे की बजाए साढ़े तीन से चार घंटे में पूरी हो जाएगा.
लिंक एक्सप्रेसवे से गोरखपुर और आजमगढ़ के बीच भी आवाजाही आसान और तेज हो जाएगी.
इसके साथ ही गोरखपुर से आगरा और दिल्ली की राह भी आसान हो जाएगी. इसके बनने से व्यापारियों को भी बहुत फायदा होगा
91.35 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के सदर तहसील के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ जिले के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है.
इन दोनों शहरों के बीच का सफर 269 किलोमीटर है. इसके लिए आपको एनएच 27 का सहारा लेना पड़ता है. इस सफर में करीब 5 घंटे का समय लगता है.
वहीं, अगर गोरखपुर वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़कर लखनऊ जाना चाहते हैं तो उन्हें कुल समय 5.30 घंटे का लगता है.
लेकिन इस लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से यह सफर 2 घंटे कम का हो जाएगा. दोनों शहरों के बीच ट्रेन भी चलती है जिसमें 6 घंटे का समय लगता है.