आसमान में जल्द ही चंद्रमा ठहर जाएगा और यह अद्भुत नजारा हर 18.6 साल बाद आकाश में होता है.
इस आकाशिय घटना में चांद क्षितिज (Horizon) पर सबसे ज्यादा दूरी से निकलेगा (rise) और अस्त हो जाएगा.
वहीं उदय और अस्त की प्राकृतिक घटना (Natural events) के बीच का समय इस दौरान बढ़ जाएगा.
चंद्रमा के घुमाव का एक समय चक्र तय होता है और यहां कारण है कि सूरज की तरह चंद्रमा एक राह पर नहीं गति करते हैं.
पोजिशन देखें तो पता चलता है कि इसमें लगातार बदलाव होता रहता है. आइए जानें कब देख सकते हैं ये अद्भुत नजारा.
यह नजारा सितंबर 2024 (September 2024) से मार्च 2025 के बीच देखने को मिलेगा.
आसमान साफ हो तो इस खगोलीय नजारे (Astronomical views) का आनंद लिया जा सकता है.
इसे देखने का सबसे अच्छा समय चंद्रमा के उदय होने व इसके अस्त होने का समय होगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.