यूपी से तीन राज्यों में 60 किमी तक दौड़ेगी डायरेक्ट मेट्रो, गाजियाबाद समेत 5 शहरों की लगी लाटरी

Amrish Kumar Trivedi
Jun 16, 2024

यूपी को मिली सौगात

यूपी वालों को अब और सौगात मिलने जा रही है. दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी लाइन रेड लाइन का अब विस्तार हरियाणा तक होगा. इससे 3 राज्य कनेक्ट होंगे

रिठाला से कुंडली तक

गाजियाबाद के शहीद स्थल बस अड्डे से मेट्रो की रेड लाइन अभी रिठाला तक है. अब मेट्रो लाइन रिठाला से नरेला जाएगी और वहां से सोनीपत के निकट कुंडली तक जाएगी

सीधी मेट्रो लाइन

इस मेट्रो लाइन से यूपी, दिल्ली और हरियाणा के बीच सीधी मेट्रो लाइन होगी. गाजियाबाद के पुराने इलाकों के साथ दिल्ली के पिछड़े इलाकों में भी मेट्रो दौड़ेगी.

छह हजार करोड़ का खर्च

इस मेट्रो लाइन पर 6231 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें से 5685 करोड़ रुपये दिल्ली, 5456 करोड़ रुपये हरियाणा के हिस्से में खर्च होंगे.

दिल्ली और केंद्र का पैसा

दिल्ली में इस मेट्रो के निर्माण में दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों 20-20 फीसदी पैसा देंगे. 1000 करोड़ रुपये डीडीए देगा.

चौथे चरण का काम देरी से

रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन की मंजूरी के साथ मेट्रो के चौथे चरण का काम तेज हो जाएगा. 2020 में चार फेज की लाइनें बननी थीं, अब यह 2028 तक पूरा होगा.

29 नए मेट्रो स्टेशन

शहीद स्थल से रिठाला तक मेट्रो के बीच 32 किलोमीटर में 29 मेट्रो स्टेशन हैं. इनके बीच यात्रा में करीब एक घंटे लगते हैं.

26 किलोमीटर में विस्तार

रिठाला से नरेला होते हुए कुंडली तक मेट्रो के रास्ते पर 21 स्टेशन और बनाए जाएंगे. इसमें 26.5 किलोमीटर की दूरी होगी.

ट्रांसपोर्ट सुविधा

इस मेट्रो लाइन के आसपास 500 मीटर के दायरे में ट्रांसपोर्ट सुविधा भी विकसित की जाएगी. साथ ही मोनो रेल और ट्रांजिट रेल से भी इसे जोड़ा जा सकता है.

रोहिणी नरेला का विकास

इसमें रोहिणी के सात सेक्टरों में मेट्रो स्टेशन, बरवाला, सनोठ के साथ नरेला में पांच स्टेशन बनाए जाएंगे.अनाज मंडी और डीडीए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी मेट्रो स्टेशन होगा.

VIEW ALL

Read Next Story