सरकारी नौकरी को लेकर हथेली की रेखाएं क्या कहती हैं?

Sarkari Naukri ka Yog: हथेली पर बन रहे कुछ निशान बहुत सारे संकेत सरकारी नौकरी को लेकर भी देते हैं.

Padma Shree Shubham
Aug 26, 2023

हथेली पर सूर्य पर्वत उठा हो और यहीं पर सीधी रेखा बिना रुकावट के बनती हो तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी का प्रबल योग होता है.

व्यक्ति की हथेली पर गुरु पर्वत की ओर सूर्य रेखा जा रही हो तो एक बड़ा सरकारी अधिकारी बनने का योग बनता है.

सरकारी नौकरी के लिए व्यक्ति की हथेली का बुध पर्वत का विशेष महत्व होता है.

हथेली में बुध पर्वत पर अगर त्रिभुज की आकृति बने तो सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलने का योग होता है.

हथेली में भाग्य रेखा से शाखा रेखा निकले और बृहस्पति पर्वत की ओर जाए तो सरकारी नौकरी मिलने की बहुत प्रबल योग होता है.

भाग्य रेखा, जीवन रेखा को काटे, गुरू- शनि पर्वत के बीच से यही रेखा निकले तो व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है.

गुरु और सूर्य पर्वत में उभरा हो तो कौशल और निपुणता से व्यक्ति भरा रहता है.

हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरा के साथ हो तो जीवन के 30 वर्ष के भीतर व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलती है.

सूर्य रेखा, गुरु पर्वत की ओर जाती है तो किसी प्रकार का दोष नहीं होने पर व्यक्ति के सरकारी अफसर बनने का योग होता है. Government Officer

VIEW ALL

Read Next Story