Dream Interpretation: विभिन्न प्रकार के फूलों को सपने में देखने का कोई न कोई संकेत होता ही है.
सपने में गुलाब का फूल दिखे तो इसका अर्थ है कि जीवन में प्रेम का प्रवेश होने वाला है.
सपने में गुलाब का फूल दिखे तो इसका अर्थ है कि यदि आप पहले से प्रेम में हैं तो आपको अधिक प्यार और मान-सम्मान मिलने वाला है.
सपने में कमल का फूल दिखना संकेत देता है कि आपके साथ कुछ बहुत शुभ होने वाला है.
सपने में कमल का फूल दिखे तो माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है. धन लाभ सकता है.
सपने में गेंदे का फूल दिखे तो समझ जाइए कि कोई बहुत बड़ा पुण्य का काम आपको मिलने वाला है.
सपने में रंग-बिरंगे फूल दिख जाएं तो जल्दी ही शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में चमेली का फूल दिखे तो आपका भाग्य चमकने वाला है.
यदि सपने में चमेली का फूल दिखे तो इसका एक अर्थ ये भी है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं.
फूलों की माला सपने में दिखाई दी है तो इसका अर्थ है कि आपके घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.
बासी या मुरझाए फूल सपने में दिखे तो इसका अर्थ है कि करीबियों से आपका झगड़ा हो सकता है. सतर्क रहें.