वाराणसी में मिलते हैं सात तरह के देसी स्ट्रीट फूड, बाजार में घूमते घूमते मिलेगा मजा

Rahul Mishra
Sep 14, 2024

वाराणसी जिसे बहुत से लोग बनारस के नाम से भी जानते है. वह यूं तो बहुत से मंदिर और घाट है जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है.

लेकिन एक और चीज है जो बनारस को काफी मशहूर बनाती है वो है यहां के स्ट्रीट फूड.

यहां स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने लोग देशभर से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से आते है. आज हम आपको यहां के ऐसे ही कुछ स्ट्रीट फूड के बारे में बताएंगे.

बाटी चोखा

ये गेहूं के आटे की बाटी होती है जिसमें भुना हुआ चना दाल और सत्तू भरा होता है. इस के साथ आलू टमाटर और बैंगन का चोखा सर्व किया जाता है.

टमाटर चाट

अगर आप बनारस जाने वाले हैं तो यहां की टमाटर चाट टेस्ट करना ना भूलें, ये वहां की खासियत है और लोग दूर से यहां इसे ट्राई करने आते हैं.

ठंडाई

बनारस की ठंडाई की खास बात ये है कि यह मिट्टी के कुल्हड़ में सर्व की जाता है वो भी रबड़ी और मेवों के साथ, जो इसके स्वाद को और भी बढ़ा देते हैं.

बनारसी पान

बनारस का पान तो बॉलीवुड में भी मशहूर हैं. इसलिए जब आप बनारस जाएं तो एक बार बनारसी पान तो टेस्ट करना बनता है.

बनारसी कचौड़ी

यहां कि क्रिस्पी कचौड़ी और आलू की सब्जी काफी मशहूर है, कचौड़ी में भी आपको कई अलग अलग ऑप्शंस यहां मिल जायेंगे.

चूड़ा मटर

यहां देसी घी में भिगोए गए चपटे चावल से बना चूड़ा मटर, हरी मटर, किशमिश और केसर संग मसालों के साथ पकाया जाता है. जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

छेना दही वड़ा

छेना दही वड़ा दाल से बनने वाले नियमित भल्लों का एक शानदार रूप है. यह नाश्ता मीठे और खट्टे स्वादों का एक बेहतरीन मिश्रण है.

VIEW ALL

Read Next Story