मालिनी अवस्थी हिंदी और अवधी गानों के अलावा ठुमरी और काजरी में भी प्रस्तुति देती हैं. वह बनारस घराने की शास्त्रीय गायिका पद्म विभूषण विदुषी गिरिजा देवी की गंडा बंद की स्टूडेंट हैं.

लखनऊ से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं. उन्होंने एमए आधुनिक इतिहास में भी गोल्ड मेडल हासिल किया है.

मालिनी अवस्थी को गायन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने साल 2016 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया. मालिनी को गायान के अलावा यूपी चुनाव 2012 और 2014 के लिए चुनाव आयोग द्वारा ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था.

मालिनी अवस्थी ने पति वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी है. फिलहाल, वह यूपी के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

मालिनी अवस्थी की ठुमरी, थारे रहो बांके श्याम के गायन के लिए लोकप्रिय हैं. इसके अलावा उन्होंने सावन, हल्दी रे हल्दी, हीर, सइयां मिले, अम्मा मेरे बाबा को, बन्नो रे बन्नो, होली खेले मसाने में, दिल मेरा मुफ्त का जैसे कई गानों को आवाज दी है.

VIEW ALL

Read Next Story