बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का नया टाइम

Padma Shree Shubham
Mar 27, 2024

टाइम

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का जो टाइम बदला है उसे श्रद्धालु अच्छे से जान लें और नोट भी कर लें.

बिहारीजी

27 मार्च से होली के बाद ठाकुर बांके बिहारीजी के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है.

मंदिर के पट

अब सुबह के समय एक घंटे पहले से यानी 7.45 बजे से दर्शन खोल दिए जाएंगे. दोपहर को भी मंदिर के पट एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे.

मंदिर

शाम को भी एक घंटे देरी से मंदिर के पट खुल दिए जाएंगे. इसके बाद रात 9.30 बजे मंदिर के पट बंद किए जाएंगे.

ठाकुर बांके बिहारी

होली के बाद जो चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया पड़ रही है यानी 27 मार्च बुधवार के दिन से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए सुबह 7.45 बजे पट खुलेंगे.

शयनभोग

वहीं दोपहर में 12 बजे पट बंद किए जाएंगे. शाम के समय मंदिर के पट को 5.30 बजे खोले जाएंगे. रात को 9.30 बजे मंदिर के पट शयनभोग आरती के बाद बंद होंगे.

सुबह

सुबह एक घंटे पहले पट खोले जाएंगे. शाम को एक घंटे देर से मंदिर के पट बंद होंगे.

शाम

अब तक मंदिर के पट सुबह 8.45 बजे खोले जाते थे और दोपहर के 1 बजे बंद हो रहे थे. शाम को भी पट 4.30 से रात 8.30 बजे तक ही खुले रहते थे.

ग्रीष्मकालीन

मंदिर में लागू हुई ग्रीष्मकालीन दर्शन समय को दीपावली तक ऐसे ही रखा जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story