बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का जो टाइम बदला है उसे श्रद्धालु अच्छे से जान लें और नोट भी कर लें.
27 मार्च से होली के बाद ठाकुर बांके बिहारीजी के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है.
अब सुबह के समय एक घंटे पहले से यानी 7.45 बजे से दर्शन खोल दिए जाएंगे. दोपहर को भी मंदिर के पट एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे.
शाम को भी एक घंटे देरी से मंदिर के पट खुल दिए जाएंगे. इसके बाद रात 9.30 बजे मंदिर के पट बंद किए जाएंगे.
होली के बाद जो चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया पड़ रही है यानी 27 मार्च बुधवार के दिन से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए सुबह 7.45 बजे पट खुलेंगे.
वहीं दोपहर में 12 बजे पट बंद किए जाएंगे. शाम के समय मंदिर के पट को 5.30 बजे खोले जाएंगे. रात को 9.30 बजे मंदिर के पट शयनभोग आरती के बाद बंद होंगे.
सुबह एक घंटे पहले पट खोले जाएंगे. शाम को एक घंटे देर से मंदिर के पट बंद होंगे.
अब तक मंदिर के पट सुबह 8.45 बजे खोले जाते थे और दोपहर के 1 बजे बंद हो रहे थे. शाम को भी पट 4.30 से रात 8.30 बजे तक ही खुले रहते थे.
मंदिर में लागू हुई ग्रीष्मकालीन दर्शन समय को दीपावली तक ऐसे ही रखा जाएगा.