मथुरा में कान्हा की नगरी में गूंजेगा शिव के शहर काशी का विशालकाय घंटा

May 23, 2024

विशाल घंटा

भगवान कृष्ण के लिए काशी से एक विशाल घंटा पूर्णिमा तिथि के दिन भेजा गया है.

पूजन

मथुरा रवाना करने से पहले काशी में भारी भरकम घंटे का पूरे मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ पूजन किया गया.

घंटे पर नक्काशी

यह पहला ऐसा घंटा है कि इस पर हाथी, म्यूर, बंशी, कमलदल, अमृतकलश, मखन हंडी, गोमाता आदि की नक्काशी की गई है.

सनातनी संकेत

घंटे में मयूर, अमृत कलश, कमल पुष्प सहित कई सनातनी संकेत उकेरे गए हैं.

आरती के दौरान बजेगा

अयोध्या श्रीरामलला मंदिर में लगा घंटा इससे कम वजन का है. सुबह-शाम आरती के दौरान इस घंटे को बजाया जाएगा.

यहां लगेगा घंटा

यह घंटा रमणरेतीधाम परिसर स्थित रमनबिहारी मंदिर में लगाया जाएगा.

विभिन्न धातुओं से बना

यह घंटा पीतल समेत विभिन्न धातुओं से बना हुआ है और इसका वजन 3 हजार किलो है.

बजाने के लिए लगेगी मशीन

घंटे को बजाने के लिए एक मशीन लगाई जाएगी. सरोवर के पास एक स्तंभ के ऊपर इसे स्थापित किया जाएगा.

15 महीने का समय

इसे बनाने में 15 महीने से अधिक समय लगा है. ऐसी मान्यता है कि यह भारी घंटा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करेगा.

दूर तक सुनाई देगी गूंज

इसकी आवाज सात से आठ किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी.

लगेंगे 7 और घंटे

इसके साथ सात घंटे और लगाए जाएंगे. इनका वजन 150-150 किलो का होगा और जो सात सुरों में बजेंगे.

काशी में घंटा 6 फीट ऊंचा

काशी में पहली बार तीन टन वजन का बना घंटा 6 फीट ऊंचा और 5 फीट चौड़ा है.

VIEW ALL

Read Next Story