भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं.
ट्रेन से आप भी एक न एक बार कहीं जरूर गए होंगे. लेकिन रेलवे से जुड़े नियम, साइन आदि ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते..
आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि स्टेशन साइन बोर्ड पर रेलवे स्टेशन के हिंदी-अंग्रेजी और उर्दू में नाम के साथ स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई भी लिखी होती है.
उदाहरण के तौर पर HT Above MSL 79273 M. लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है, क्या आपको मालूम है, आइए जानते हैं.
आम आदमी के लिए सीधे तौर पर इसका कनेक्शन भले न हो लेकिन यह ट्रेन ड्राइवर और गार्ड के लिए बेहद काम आती है.
ट्रेन ड्राइवर को समुद्र तल से ऊंचाई के जरिए मदद मिलती है कि ऊंचाई की तरफ ट्रेन ले जाने पर ट्रेन की रफ्तार कितनी रखती है.
इसके अलावा यह भी पता चलता है कि ट्रेन को कितनी पावर देनी है, जिससे ट्रेन आसानी से ऊंचाई की ओर चल सके.
वहीं ट्रेन अगर समुद्र तल से नीचे की ओर जा रही है तो इसमें कितना फ्रिक्शन लगाना होगा.
गोल होने की वजह से धरती की सतह पर कर्व रहता है, इसलिए समान प्वाइंट से ऊंचाई नापने के लिए समुद्र को बेहतर विकल्प माना जाता है.