भुवन बाम का जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ है. उनका पूरा नाम भुवन अवनीनंद्र शंकर बाम है.
भुवन बाम का जन्म भले ही वडोदरा में हुआ हो, लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई दिल्ली में हुई है.
भुवन बाम ने दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल और शहीद भगत सिंह कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है.
भुवन पहले ऐसे यूट्यूबर हैं, जिनके वीडियोज पर 3 बिलियन व्यूज थे. भुवन बाम को अब तक कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
भुवन बाम शुरुआत में रेस्टोरेंट पर गाना गाया करते थे. उस समय उन्हें मात्र 5 हजार रुपये मिलते थे. साथ ही फेसबुक पर फनी वीडियो बनाते थे.
एक बार भुवन ने एक रिपोर्टर की खिल्ली उड़ाई थी, जिसने एक महिला से कश्मीर में बाढ़ के कारण उसके बेटे की मौत से जुड़ा सवाल किया था. ये वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हुआ था.
इसके बाद भुवन बाम के दोस्तों ने गाना गाने के बजाय यूट्यूब पर वीडियो बनाने की सलाह दी. तभी से भुवन वीडियो बनाने लगे.
भुवन बाम ने साल 2015 में यूट्यूब पर ‘बीबी की वाइंस’शुरू की और आज इसे किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है.
कोरोना काल में भुवन बाम की मां-बाप दोनों का निधन हो गया था. अभी उनका एक भाई भी है, जिसका नाम अमन है.
भुवन बाम की कुल प्रॉपर्टी 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 122 करोड़ रुपये है.