इन कड़वे साग में छिपा है सेहत का राज, शुगर को खून में ही सोख लेगा यह करामाती पत्ता

Preeti Chauhan
Nov 23, 2023

मेथी सेहत और स्वाद दोनों के लिए फायदेमंद

सर्दियों के मौसम में मिलने वाली मेथी सेहत और स्वाद दोनों के लिए फायदेमंद है. सर्दियों में लोग पूड़ी या पराठे में मेथी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा लोग आलू मेथी की सब्जी भी खाना खूब पसंद करते हैं.

शुगर मरीजों के लिए वरदान

ये स्वादिष्ट होने के साथ आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करती है, खासकर शुगर के मरीजों के लिए वरदान है. मेथी की पत्तियां पौष्टिक गुणों से भरपूर होती हैं. सर्दियों में इन मेथी को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

रक्त शर्करा

मेथी की पत्तियां डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी होती हैं. इसमें मौजूद गुण ब्लड शुगर का स्तर सामान्य करने में मददगार होते हैं. डायबिटीज मरीज डाइट में मेथी की पत्तियों का साग -रोटी में मिक्स करके खा सकते हैं

वजन

आप वेट लॉस डाइट में भी मेथी की पत्तियां शामिल कर सकते हैं. ये छोटी जादुई पत्तियां वजन कम करने में काफी कारगर साबित हो सकती हैं.

पाचन

इस मौसम में मेथी की पत्तियां पाचन से जुड़ी समस्याएं के लिए काफी कारगर साबित हो सकती हैं. ये अपच और सूजन जैसी समस्या को कम करने में मदद कर सकती है. इनका सेवन करने से से मल त्यागने में राहत मिलती है.

इम्युनिटी

सर्दियों के मौसम में मेथी खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे आप सर्दी-जुकाम, खांसी या अन्य इंफेक्शन से बच सकते हैं.

हृदय स्वास्थ्य

जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उनके लिए मेथी की पत्तियां काफी कारगर साबित हो सकती हैं. इन्हें खाने से हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है.

हड्डियां

मेथी की पत्तियां कैल्शियम से भरपूर होती हैं जो हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है. इसमें मैग्नीशियम भी पाया जाता है, जो शरीर को हेल्दी रखता है.

ब्लड शुगर

हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं. ये पत्तियां ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल करने में मदद करती हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप किसी एक्सपर्ट्स से सलाह लें. फिर ही इन नुस्खों को अपनाएं.

VIEW ALL

Read Next Story