देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में सबसे आगे आंध्र प्रदेश है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 56,920 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में नौवें नंबर पर कर्नाटक है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 22,732 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में आठवें नंबर पर प. बंगाल है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 10,537 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में सातवें नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 5,512 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में छठे नंबर पर राजस्थान है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 5,218 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में पांचवें नंबर पर बिहार है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 4,701 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 3,481 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में तीसरे नंबर पर गुजरात है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 3,278 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 2,569 महिलाएं उधार लेती हैं.
देश में सबसे कम उधार लेने में नाम दिल्ली है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 1,790 महिलाएं उधार लेती हैं.