देश के किस राज्य की महिलाएं लेती हैं सबसे ज्यादा उधार

Rahul Mishra
Oct 29, 2024

सबसे ज्यादा

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में सबसे आगे आंध्र प्रदेश है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 56,920 महिलाएं उधार लेती हैं.

नंबर 9

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में नौवें नंबर पर कर्नाटक है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 22,732 महिलाएं उधार लेती हैं.

नंबर 8

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में आठवें नंबर पर प. बंगाल है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 10,537 महिलाएं उधार लेती हैं.

नंबर 7

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में सातवें नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 5,512 महिलाएं उधार लेती हैं.

नंबर 6

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में छठे नंबर पर राजस्थान है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 5,218 महिलाएं उधार लेती हैं.

नंबर 5

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में पांचवें नंबर पर बिहार है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 4,701 महिलाएं उधार लेती हैं.

नंबर 4

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 3,481 महिलाएं उधार लेती हैं.

नंबर 3

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में तीसरे नंबर पर गुजरात है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 3,278 महिलाएं उधार लेती हैं.

नंबर 2

देश में सबसे ज्यादा उधार लेने में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 2,569 महिलाएं उधार लेती हैं.

सबसे कम

देश में सबसे कम उधार लेने में नाम दिल्ली है. यहां पर शहरी और ग्रामीण औरतों में औसतन 1 लाख में से 1,790 महिलाएं उधार लेती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story