Modi government 9th anniversary

26 मई को मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं. पीएम मोदी का यूपी से खास नाता है. आइए देखते हैं इस मौके पर उनकी 9 चर्चित तस्वीरें.

राम मंदिर भूमि पूजन

ये तस्वीर 5 अगस्त 2020 की है, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी.

रामलला को साष्टांग प्रणाम

29 साल बाद अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराजमान रामलला की मूर्तियों के सामने साष्टांग लेटकर प्रणाम किया. रामलला के दर्शन करने वाले वह पहले पीएम हैं.

सीएम योगी के कंधे पर हाथ

योगी आदित्यनाथ के बतौर मुख्यमंत्री दूसरे कार्यकाल से पहले पीएम मोदी के साथ उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सरकार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था.

सफाईकर्मियों के धुले पैर

यह तस्वीर साल 2019 की है. जब प्रयागराज में कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाईकर्मियों के पीतल की थाली में खुद अपने हाथों से पैर धोए. साथ ही इनके कामों की प्रशंसा की.

श्रमिकों के साथ खाया खाना

वाराणसी में काशी कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने मंदिर के जीर्णोद्धार में लगे श्रमिकों के साथ बैठकर खाना खाया और इन पर पुष्पवर्षा भी की.

केदारनाथ गुफा में ध्यान

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार के दर पहुंचे थे. यहां पहाड़ी पर बनी गुफा में उनके ध्यान लगाने की फोटो सामने आई थी.

चुनाव प्रचार

यह फोटो साल 2019 की है, जब लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. जिसमें भीड़ का सैलाब देखने को मिला.

देव दीपावली

पीएम मोदी ने काशी में देव दीपावली महोत्सव में शिरकत की थी इस दौरान वह सारनाथ में एक पुरातात्विक स्थल पर लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे थे.

काशी गंगा स्नान

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी में गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान वह भगवा रंग की पैंट, सिंदूरी रंग का स्वेटर और गले में सफेद और नारंगी रंग का दुपट्टा डाले दिखे.