मोदी सरकार ने रबी की 6 फसलों पर MSP मूल्य को बढ़ा दिया है.
कैबिनेट ने MSP में 2% से लेकर 7% तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगाई.
गेहूँ, जौ,आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों रबी की फसलों पर बढ़ा MSP.
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया गया है.
इस दौरान कैबिनट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि सरकार किसानों की आय को डेढ़ गुना बढ़ाएगी.
2024-25 में गेहूं के लिए 2,275 रुपये प्रति क्विंटल MSP की गई
2024-25 में जौ के लिए 1,850 रुपये प्रति क्विंटल MSP की गई
2024-25 में चने के लिए 5,440 रुपये प्रति क्विंटल MSP की गई
2024-25 में मसूर के लिए 6,425 रुपये प्रति क्विंटल MSP की गई
2024-25 में रेपसीड, सरसों के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल MSP की गई
2024-25 में कुसुम के लिए 5,880 रुपये प्रति क्विंटल मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, पिछले 8 साल में खाद्यान्न उत्पादन में 31% की बढ़ोतरी हुई है.