व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों का अपना एक अलग मतलब होता है. समुद्रशास्त्र में कहा गया है कि यह हथेली में मौजूद रेखाओं की तरह भविष्य की जानकारी देते हैं.
दोनों ओर तिल और उनके रंग का समुद्रशास्त्र में बड़ा महत्व है. महिलाओं के बाएं अंगों पर पाए जाने वाले तिल शुभ होते हैं तो पुरुषों के शरीर के दाहिने हिस्से के तिल शुभ माने जाते हैं.
वैसे महिलाओं की कमर पर तिल है तो ऐसी स्त्रियों को काफी रोमांटिक माना जाता है. इनके पास पैसे की भी कमी नहीं होती है. ये महिलाएं दिल खोलकर खर्च करती हैं.
जिस स्त्री की कमर पर तिल होता है उसे लंबे समय के लिए पढ़ाई करने का मौका भी मिलता है. कमर पर तिल का होना आपके अशांत मन का सूचक है. ऐसे व्यक्ति अक्सर मानसिक परेशानी और चिंता में रहते हैं.
जिस व्यक्ति की कमर पर तिल होता है उसकी जिंदगी परेशानियों से घिरी रहती है. कमर पर तिल होना इस बात का संकेत करता है कि व्यक्ति को उम्र भर कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
जिस पुरुष की कमर पर तिल होता है वह ज़्यादा समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ गुजारता है. कह सकते हैं कि ऐसे पुरुष जिनकी कमर पर तिल होता है वो पारिवारिक होते हैं.
समुद्रशास्त्र के मुताबिक, जिस व्यक्ति की कमर की बाईं तरफ तिल होता है वह हमेशा अपने परिवार के किसी न किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहता है.
समुद्रशास्त्र के मुताबिक, तिल के आकार का भी बहुत महत्व होता है. बड़े तिल व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखते हैं. लंबे तिल सामान्य अच्छे परिणाम देते हैं.
यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.