किन्नर की दी ये चीज बदल देगी जिंदगी, रातोंरात बन जाएंगे धनवान!

Zee News Desk
Oct 02, 2023

किन्नरों के बारे में जानने की जिज्ञासा हर किसी में होती है. समय के साथ इनके बारे में सोच बदल रही है, इनसे जुड़ी कई रोचक मान्यताएं हैं.

त्योहार और शादी हो या कोई शुभ काम, इन मौकों पर अक्सर किन्नर पैसा मांगने आते हैं. इन मौकों पर वह जश्न मनाते हैं और बधाई देते हैं.

किन्नरों को दिया गया दान अक्षय पुण्य माना जाता है. इनकी दुआएं भी असरदार मानी जाती हैं.

साथ ही कहा जाता है कि घर आए किन्नर को मन मारकर पैसा नहीं देना चाहिए. इनको कभी नाराज नहीं करना चाहिए. इनकी बद्दुआएं खराब मानी जाती हैं.

जब भी ये घर में आएं तो इनको हंशी-खुशी भेजिए. साथ ही कहिए कि 'और आइएगा'. ऐसा करने से घर में बरकत होती है.

इसके साथ ही किन्नर आपको पैसों की दिक्कतों से भी छुटकारा दिला सकते हैं. इसके लिए आप किन्नर को दिए गए दान से एक रुपये का सिक्का मांग लें.

अगर किन्नर इसको हंसी-खुशी आपको दे देता है तो हरे कपड़े में लपेट कर पर्स में रख लें या तिजोरी में रख दें.

मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती है और धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.

Disclaimer

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story