रोज खाएं एक मुट्ठी अंकुरित मूंग की दाल ! फायदे जानकार हैरान हो जायेंगे आप

Zee News Desk
Sep 11, 2023

moong Sprout benefits

मूंग की दाल सबसे ज्यादा ताकतवर मानी जाती है , ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है.

moong Sprout benefits

छोटे बच्चों के विकास के लिए ये बहुत ही फायदेमंद होती है , इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.

benefits of eating sprouted moong

इसके अंदर विटामिन सी , विटामिन ए , प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व पाएं जाते है , ये बेहद लाइट होती है जिसके वजह से आसानी से पचाई जा सकती है.

रोजाना मूंग दाल के सेवन से हमारी इम्युनिटी मजबूत होने के साथ साथ शरीर में ऊर्जा आती है.

आइए जानते है इसके रोजाना सेवन करने के फायदे

पाचन

अगर आपको अक्सर पाचन क्रिया से जुडी समस्या रहती है तो , आप अपनी डाइट में मुंग की दाल को शामिल करें, साथ ही इससे अपच , उल्टी जैसी समस्या जो अक्सर गर्मी के मौसम में होती है , उनसे छुटकारा मिलता है.

हृदय

अंकुरित मूंग की साल में विटामिन सी पाया जाता है इसी वजह से इसमें हृदय को स्वस्थ रखने की क्षमता होती है , इसके रोजाना सेवन से अधिक खून बनने में मदद मिलती है.

वजन

मूंग दाल के अंदर वसा की मात्रा काफी कम होती है इसी वजह से अगर आप वजन कम करना चाहते है तो इसका सेवन जरूर करें.

स्किन

इसमें भारी मात्रा में विटामिन ए , सी पाया जाता है , जो हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है

VIEW ALL

Read Next Story