कानपुर में एक हजार साल पुराना हनुमान मंदिर, तीन पहर में बजरंगबली के तीन अवतारों के दर्शन

Rahul Mishra
Sep 20, 2024

पनकी हनुमान मंदिर

यूपी के कानपुर में स्थित है विश्व प्रसिद्ध पनकी हनुमान मंदिर.

स्थापना

मंदिर की स्थापना 1000 साल पहले श्री 1008 महंत गंगादास जी महाराज ने की थी.

कैसे हुआ निर्माण

मंदिर का निर्माण एक पहाड़ में भगवान हनुमान की छवि दिखने के बाद हुआ था.

चित्रकूट धाम

श्री 1008 महंत गंगादास जी महाराज एक बार चित्रकूट धाम ले वापस लौट रहे थे. तब उन्हें वह छवि दिखाई दी थी.

पंचमुखी मंदिर

कानपुर के इस मंदिर में पंचमुखी हनुमान विराजमान हैं.

माता सीता

मान्यता है कि भगवान हनुमान के इस मंदिर में माता सीता का भी वास होता है.

तीन स्वरूप

मंदिर में तीन पहरों में दर्शन होते हैं. हर पहर में हनुमान जी के अलग स्वरूप के दर्शन होते हैं.

बाल स्वरूप

सबसे पहले प्रातः काल में भगवान हनुमान के बाल स्वरूप के दर्शन होते हैं. इसके बाद दोपहर को दूसरे और रात्रि को तीसरे स्वरूप के दर्शन होते हैं.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story