यूपी के कानपुर में स्थित है विश्व प्रसिद्ध पनकी हनुमान मंदिर.
मंदिर की स्थापना 1000 साल पहले श्री 1008 महंत गंगादास जी महाराज ने की थी.
मंदिर का निर्माण एक पहाड़ में भगवान हनुमान की छवि दिखने के बाद हुआ था.
श्री 1008 महंत गंगादास जी महाराज एक बार चित्रकूट धाम ले वापस लौट रहे थे. तब उन्हें वह छवि दिखाई दी थी.
कानपुर के इस मंदिर में पंचमुखी हनुमान विराजमान हैं.
मान्यता है कि भगवान हनुमान के इस मंदिर में माता सीता का भी वास होता है.
मंदिर में तीन पहरों में दर्शन होते हैं. हर पहर में हनुमान जी के अलग स्वरूप के दर्शन होते हैं.
सबसे पहले प्रातः काल में भगवान हनुमान के बाल स्वरूप के दर्शन होते हैं. इसके बाद दोपहर को दूसरे और रात्रि को तीसरे स्वरूप के दर्शन होते हैं.
यहां बताई गई सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.