ट्रेनों की लेटलतीफी आपने भी खूब देखी होगी. सर्दियों में तो ट्रेनों घंटों लेट हो जाती हैं. जिससे यात्रा में लंबा समय लगता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा कौन सी ट्रेन लेट है.
इस ट्रेन को सफर पूरा करने में 42 घंटे का समय लगता है लेकिन यह दो चार दिन या हफ्ते नहीं बल्कि तीन साल लेट हो गई.
पहली बार में सुनकर आपको भी इस पर यकीन नहीं होगा. लेकिन यह सही है चलिए आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में.
हालांकि ये सवारी गाड़ी नहीं बल्कि एक मालगाड़ी थी. जिसको अपने गंतव्य तक पहुंचने में साढ़े तीन साल से ज्यादा लग गए.
वाकया साल 2014 का है. आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टन से यूपी के बस्ती तक एक मालगड़ी को सफर करना था.
इस ट्रेन को इस सफर में सामान्य तौर पर करीब 42 घंटे का समय लगता लेकिन यह करीब चार साल लेट हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे के इतिहास में ये सबसे ज्यादा देरी का मामला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस माल गाड़ी को बस्ती तक पहुंचने में 3 साल 8 महीने और 7 दिन का वक्त लग गया.