यूपी की ये ट्रेन कुंभकर्ण से भी आलसी निकली, चार साल में मंजिल तक पहुंची

Shailjakant Mishra
Dec 10, 2024

भारतीय रेलवे

ट्रेनों की लेटलतीफी आपने भी खूब देखी होगी. सर्दियों में तो ट्रेनों घंटों लेट हो जाती हैं. जिससे यात्रा में लंबा समय लगता है.

सबसे ज्यादा लेट ट्रेन

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा कौन सी ट्रेन लेट है.

4 साल में यात्रा

इस ट्रेन को सफर पूरा करने में 42 घंटे का समय लगता है लेकिन यह दो चार दिन या हफ्ते नहीं बल्कि तीन साल लेट हो गई.

कौन सी ट्रेन

पहली बार में सुनकर आपको भी इस पर यकीन नहीं होगा. लेकिन यह सही है चलिए आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में.

मालगाड़ी

हालांकि ये सवारी गाड़ी नहीं बल्कि एक मालगाड़ी थी. जिसको अपने गंतव्य तक पहुंचने में साढ़े तीन साल से ज्यादा लग गए.

2014 का मामला

वाकया साल 2014 का है. आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टन से यूपी के बस्ती तक एक मालगड़ी को सफर करना था.

करीब चार साल हुई लेट

इस ट्रेन को इस सफर में सामान्य तौर पर करीब 42 घंटे का समय लगता लेकिन यह करीब चार साल लेट हो गई.

रिकॉर्ड लेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे के इतिहास में ये सबसे ज्यादा देरी का मामला है.

लगा इतना लंबा वक्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस माल गाड़ी को बस्ती तक पहुंचने में 3 साल 8 महीने और 7 दिन का वक्त लग गया.

VIEW ALL

Read Next Story