ये स्कूल मसूरी में स्थित है. ये एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग्स में से एक है.
1935 में बना ये स्कूल देहरादून में स्थित है. ये स्कूल लड़कों के बोर्डिंग के रूप में काम करता है. पूर्व पीएम राजीव गाँधी यहीं से पढ़े थे.
यह स्कूल छात्राओं के लिए बोर्डिंग स्कूल है. स्कूल देहरादून में है.
देहरादून स्थित ये स्कूल छात्राओं के लिए बनाया गया बोर्डिंग स्कूल है.
वेलहम बॉयस स्कूल देहरादून स्थित एक बोर्डिंग स्कूल है. 1937 में इसकी स्थापना हुई थी. ये देश का नंबर एक बॉयस बोर्डिंग स्कूल है.
कसीगा स्कूल मसूरी हाईवे पर स्थित है.यहां छात्र छात्राएं दोनों पढ़ते हैं. पांचवी से बारहवीं तक की पढ़ाई यहां होती है.
देहरादून स्थित यह स्कूल छात्राओं के लिए एक बोर्डिंग स्कूल है.
ये स्कूल बोर्डिंग स्कूल है. जिसकी स्थापना 1888 में मसूरी में की गई थी.
यह मसूरी स्थित एक आवासीय विद्यालय है. जो कि सिर्फ छात्राओं के लिए है. इसकी स्थापना 1984 में हुई थी. इन सभी स्कूलों की सालाना फीस प्रत्येक छात्र 5 से 10 लाख रुपये है.