मोती बनने के फायदे (Pearl Gemstone)

Padma Shree Shubham
Apr 10, 2024

चंद्रमा अशुभ या कमजोर

मोती रत्न का सीधा संबंध चंद्रमा से है. चंद्रमा अशुभ या कमजोर होने पर मोती धारण करने के बारे में बताया जाता है.

गहरा प्रभाव

चंद्रमा मस्तिष्क के साथ ही मन पर भी अपना गहरा प्रभाव छोड़ता है. इससे मन शांत व दिमाग शांद रहता है.

मोती पहनकर

ज्यादा गुस्सा आने या डिप्रेशन में रहने की परेशानी मोती पहनकर दूर की जा सकती है. इससे धरण चंद्रमा को शुभ और मजबूत किया जा सकता है.

राशि और कुंडली

अगर इसे कर्क और सिंह राशि के जातक धारण करें तो लाभ ही लाभ होगा. राशि और कुंडली की गणना को इसे धारण करने से पहले देखें.

असीम कृपा

माना जाता है कि मां लक्ष्मी को मोती अति प्रिय है. ऐसे में इसे धारण करने से माता की असीम कृपा पाई जा सकती है. जीवन में धन-संपत्ति से भर जाता है.

मोती का चंद्रमां से संबंध

चांदी की अंगूठी मोती धारण करने के लिए सबसे अच्छा होता है. मोती का चंद्रमां से संबंध है तो इसे सोमवार की सुबह धारण करना सही माना गया है.

पूर्णिमा

हाथ की सबसे मोती जड़ित अंगूठी को छोटी अंगुली में धारण करना चाहिए. पूर्णिमा के दिन इसे धारण करने की सलाह हमेशा से दी जाती रही है.

शिवजी को अर्पित करें

मोती को धारण करने से पहले इसे गंगाजल से धोएं, इसे शिवजी को अर्पित करें. गोल मोती की माला धारण करना हो तो पहले कुंडली में चंद्रमा की स्थिति जरूर देखें.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story