Dhoni Birthday Special:धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 (2007 में) क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011 में) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013 में) का खिताब जीत चुका हैं.

Dhoni Birthday Special:माही अपने बालों के स्टाइल के लिए भी मशहूर रहे हैं. कभी लंबे बालों के लिए जाने जाते थे.लेकिन क्या आपको पता है कि धोनी फिल्म स्टार जान अब्राहम के बालों के भी फैन रहे हैं.

Dhoni Birthday Special:एमएस धोनी को बतौर क्रिकेटर पहली नौकरी भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के तौर पर मिली थी.

Happy Birthday MS Dhoni:धोनी दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे हैं। संन्यास से पहले उनकी औसत आमदनी 150 से 190 करोड़ रुपये सालाना थी.

Happy Birthday MS Dhoni:महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना द्वारा मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया था.

Happy Birthday MS Dhoni:क्रिकेट के अलावा धोनी को मोटर रेसिंग से भी खास लगाव हैं.उन्होंने मोटर रेसिंग में माही रेसिंग टीम के नाम से एक टीम भी खरीदी हुई है.

Happy Birthday MS Dhoni:भारत के सबसे कामयाब कप्तान धोनी का पहला प्यार फुटबॉल था। वे अपने स्कूल की टीम में गोलकीपर थे.

Happy Birthday MS Dhoni:महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया हैं.

VIEW ALL

Read Next Story