वो मुगल बादशाह, जिसने अपनी बेटी से ही कर लिया निकाह

भारत के शासक

भारत के इतिहास में अनेकों राजाओं ने हमारे देश पर शासन किया है. इसमें चौहान, मुगल, तुगलक, चोल आदि कुछ प्रमुख वंश रहे हैं.

मुगल शासक

भारत में मुगल काल की शुरूआत 1526 में बाबर के दिल्ली पर शासन शुरू करने से हुई. कहा जाता है कि सन् 1857 में भारत में से मुगलों का राज समाप्त हुआ था.

शाहजहां

मुगलों में एक भारत के बादशाह रहा शाहजहां. शाहजहां भारत में कई नायाब इमारतें बनवाने के लिए जाना जाता है.

ताजमहल

शाहजहां ने विश्व प्रसिध्द ताजमहल के साथ आगरा का किला, दिल्ली का लाल किला के साथ कई इमारतों का निर्माण करवाया था.

मुमताज

शाहजहां अपनी बेगम मुमताज से बहुत प्यार करता था. मुमताज की मौत के बाद उसकी ही याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था.

बेटी से निकाह

पर क्या आप जानते हैं कि शाहजहां ने मुमताज की मौत के बाद अपनी ही बेटी से निकाह कर लिया था. यह हम नहीं बल्कि कुछ इतिहासकारों का कहना है.

निकाह का कारण

इतिहासकारों का यह मानना है कि शाहजहां ने मुमताज की मृत्यु के बाद अपनी ही बेटी जहांआरा से निकाह किया था. मां की मौत के बाद जहांआरा भी अपने पिता की हालत से बहुत परेशान थी. इसलिए उसने निकाह का विरोध नहीं किया.

पहरेदारी

इतिहासकारों के अनुसार शाहजहां ने हमेशा ही अपनी बेटी को पर्दे में रखा था. साथ में उसकी पहरेदारी के लिए शाहजहां ने मर्द नहीं औरतों और किन्नरों को रखा हुआ था.

मनगढ़ंत कहानियां

वहीं कुछ अन्य इतिहासकारों का यह भी कहना है कि बाप-बेटी के प्यार को देखकर कुछ लोगों ने सिर्फ ऐसे मनगढ़ंत किस्से बनाएं हैं.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. ZeeUPUK इसकी किसी भी तरह से सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story