दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं होगा, जहां पर बाइक प्रेमी लोग नहीं होंगे.
सभी बाइकर्स बाइक को चलाते समय हेलमेट की महत्ता को जानते हैं. यह हमें किसी भी तरह के हादसे में सिर पर चोट लगने से बचाता है.
पर क्या आप जानते हैं कि बाइक के हेलमेट काले रंग के ही क्यों होते हैं ?
इसके पीछे के कारण के पीछे साइंस के साथ कंपनी का प्रॉफिट जुड़ा हुआ है.
दरअसल, हेलमेट बनाने वाली कंपनियां जिस प्लास्टिक और फाइबर का प्रयोग करती हैं. वह काले रंग का होता है.
बाद में उसको प्रोसेस करते हुए फाइबर में कई तरह के मटेरियल मिलाए जाते हैं. जिससे इस मिक्सचर का रंग पिगमेंट ब्लैक हो जाता है.
तो कंपनियां अपना पैसा बचाने के लिए कलर को बदलने की बजाए उसी रंग में हेलमेट बेच देती हैं.
लेकिन इसके पीछे एक और कारण है. वह है काले रंग के हेलमेट हर कलर की बाइक के साथ चल जाना.
लेकिन आज कल कंपनियां बाइक के रंग के साथ मैच करने वाले हेलमेट भी निकालने लगी है. जोकि आज कल की युवा पीढ़ी को बहुत भा रहे हैं.