बाइक के हेलमेट काले ही क्यों होते हैं, क्या जानते हैं आप इसके पीछे की छुपी हुई कमाल की साइंस

Rahul Mishra
Oct 03, 2024

बाइक प्रेमी

दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं होगा, जहां पर बाइक प्रेमी लोग नहीं होंगे.

हेलमेट

सभी बाइकर्स बाइक को चलाते समय हेलमेट की महत्ता को जानते हैं. यह हमें किसी भी तरह के हादसे में सिर पर चोट लगने से बचाता है.

क्यों

पर क्या आप जानते हैं कि बाइक के हेलमेट काले रंग के ही क्यों होते हैं ?

कारण

इसके पीछे के कारण के पीछे साइंस के साथ कंपनी का प्रॉफिट जुड़ा हुआ है.

काला रंग

दरअसल, हेलमेट बनाने वाली कंपनियां जिस प्लास्टिक और फाइबर का प्रयोग करती हैं. वह काले रंग का होता है.

मिक्सचर

बाद में उसको प्रोसेस करते हुए फाइबर में कई तरह के मटेरियल मिलाए जाते हैं. जिससे इस मिक्सचर का रंग पिगमेंट ब्लैक हो जाता है.

पैसा बचाने के लिए

तो कंपनियां अपना पैसा बचाने के लिए कलर को बदलने की बजाए उसी रंग में हेलमेट बेच देती हैं.

एक और कारण

लेकिन इसके पीछे एक और कारण है. वह है काले रंग के हेलमेट हर कलर की बाइक के साथ चल जाना.

कलरफुल

लेकिन आज कल कंपनियां बाइक के रंग के साथ मैच करने वाले हेलमेट भी निकालने लगी है. जोकि आज कल की युवा पीढ़ी को बहुत भा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story