इस मुगल बादशाह ने बेपनाह मोहब्बत में बेगम के लिए बनाया चर्च, ताजमहल के है पास

Sumit Tiwari
May 10, 2024

आगरा

आगरा नाम सुनने ही सबसे पहले ताजमहल की याद आती है. लेकिन आगरा में और भी कई ऐसी जगहें है जो घू्मने और देखने लायक है.

अकबर

आज हम एक ऐसी ही जगह के बारे में बात कर रहे है, जो आगरा में मौजूद है, और अकबर द्वारा बनवाई गई है.

सबसे पुराना चर्च

आगरा में उत्तर भारत का सबसे पुराना चर्च है जो ताजमहल से भी पुराना है. इसका निर्माण 1599 में खुद अकबर के निर्देश पर करवाया गया था.

बेगम मरियम

जिस प्रकार ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने मुमताज की याद में कराया था, उसी प्रकार अकबर ने अपनी बेगम मरियम की इबादत के लिए यह चर्च बनवाया था.

जिंगल बेल

यह भी कहा जाता है कि उत्तर भारत में क्रिसमस के मौके पर पहली बार ‘जिंगल बेल’ का स्वर आगरा में ही गूंज था.

इतिहासकार

इस चर्च के बारे में आगरा के इतिहासकार राजकिशोर राजे अपनी किताब तवारीख़ -ऐ- आगरा में लिखते हैं.

अहमद शाह अब्दाली

अहमद शाह अब्दाली द्वारा भी इस चर्च को कई बार हानि पहुंचाई गई, लेकिन समय, समय पर इसकी मरम्मत होती रही

पुर्तगालियों में मतभेद

पुर्तगालियों में मतभेद होने के कारण 1635 में इस चर्च को गिरा दिया गया था. इसके बाद फिर से इसका निर्माण कराया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story