भारत का सबसे पुराना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे है. इसके साथ ही यह भार का सबसे महंगा एक्सप्रेस-वे भी है.
इसे बनने में 1630 करोड़ की लागत आई थी.
भारत का यह सबसे पुराना एक्सप्रेस-वे 2002 में बनकर तैयार हुआ था.
इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 94.5 किलोमीटर है. इसके साथ ही यह एक छह लेन का एक्सप्रेस-वे है.
इस एक्सप्रेस-वे का फायदा मुंबई और पुणे जैसे शहर को जोड़ने के साथ लॉजिस्टिक्स, व्यापार और टूरिज्म को भी बढ़ावा देने से है.
इस एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. साथ में इसकी खासियत तीन लेन की सर्विस रोड है.
इस एक्सप्रेस-वे का यूज करने के लिए आपको एक तरफ से ₹320, ₹495, ₹485, ₹940, ₹685, ₹1,630 और ₹2195 है.
इस एक्सप्रेस-वे पर कुल मिलाकर पांच टोल प्लाजा हैं.
एक्सप्रेस-वे पर एक साल में केवल 6 फीसदी ही टोल की कीमत बढ़ाई जाती है.