भगवान बद्रीविशाल

इन दिनों भक्त उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर हैं. चार धामों में से एक है भगवान बद्रीनाथ धाम. इस धाम में कई ऐसे रहस्य छुपे हैं जिनको जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे.

Sandeep Bhardwaj
May 22, 2023

क्यों पड़ा नाम

तप में लीन भगवान विष्णु बर्फ में दबने लगे. तब माँ लक्ष्मी ने बद्री यानि बेर के पेड़ का रूप धारण कर बर्फ रोक ली. इसलिए मंदिर का नाम बद्रीनाथ है.

देव पूजा

बद्रीनाथ धाम में 6 महीने देवर्षि नारद भगवान विष्णु की पूजा करते हैं.

शंख वर्जित

यहाँ शंख नहीं बजाया जाता. मान्यता है कि वातापी राक्षस शंख बजने से जीवन हो जाता.

शंख वर्जित

वैज्ञानिक मानते हैं कि शंख की ध्वनि बर्फीले पर्वतों से टकराकर बर्फीला तूफान ला सकती हैं इसलिए यहाँ शंख नहीं बजाना चाहिए.

शिव- पार्वती का निवास

यह मंदिर पहले शिव पार्वती का निवास था. भगवान विष्णु ने यह मंदिर एक योजना बनाकर उनसे ले लिया था.

भगवान शालिग्राम

भगवान विष्णु की प्रतिमा शालिग्राम से बनी हुई है.

गर्म पानी का कुंड

बद्रीनाथ के तप्त कुंड का पानी बर्फीले मौसम में भी गर्म रहता है.

फिर नहीं जा पाएंगे बद्रीनाथ

जिस दिन नर और नारायण पर्वत आपस में मिल जाएंगे, बद्रीनाथ का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा.

भगवान विष्णु की प्रतिमा

भगवान विष्णु की प्रतिमा वाला वर्तमान मंदिर 3,133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह आदि शंकराचार्य ने बनाया.

चरणपादुका

इस धाम में भगवान विष्णु के पैरों के निशान हैं जिसे चरणपादुका कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story