सर्दियों में भी दिल खोलकर खाएं दही, नहीं सताएगा सर्दी जुकाम

Zee News Desk
Oct 17, 2023

ठंडा दही न खाएं

इसमें प्रोबायोटिक और विटामिन होते हैं जो किसी भी मौसम में इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं.

दही देर रात न खाएं

रात के खाने में दही एक अच्छा साइड डिश हो सकता है,मस्तिष्क में ट्रिप्टोफैन नामक एक अमीनो एसिड को रिलीज करने में मदद करता है.

न खाये बच्चें दही?

दही एक बेहतरीन इम्युनिटी बिल्डर है, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और यह डब्ल्यूबीसी को भी बढ़ाता है.

वजन बड़ाता है दही ?

दही कैल्शियम, विटामिन डी, पोटेशियम और प्रोटीन से भरपूर होता है, दही के सेवन से आपके शरीर में फैट नहीं बढ़ेगा और आप मोटे नहीं होंगे.

स्तनपान कराने वाली ​मां न खाये दही?

मां के दूध से केवल पोषक तत्व शिशु तक पहुंचेंगे और इससे कोई सर्दी या संक्रमण नहीं होगा.

न्यूट्रिशनिस्ट

दही में किण्वित होता है, सर्दियों में दही खाने से कोई समस्या नहीं होती है.

न खाये प्रेग्‍नेंट महिलाएं दही?

दही में एक्टिव बैक्‍टीरिया, लैक्‍टोबैसिलस और एसिडोफिलस कंपोनेंट होते हैं,कम मात्रा में प्रेग्‍नेंट महिलाएं इसका सेवन कर सकती है.

पाचन में समस्या?

दही में मौजूद बैक्टीरिया मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है,दही का तासीर ठंडा होता है, जो में पाचन संबंधी समस्या को कम करने में मदद करता है.

मानसून में न खाये दही?

दही में गुड बैक्‍टी‍रिया की मात्रा के कारण, ये दूध की अपेक्षा अधिक हेल्दी प्रोटीन से समृद्ध होता है. इसलिए दही का पचाना भी आसान होता है.

स्‍लीप साइकिल पर असर?

दही में ट्रिप्‍ट्रो‍फैन नामक पदार्थ पाया जाता है, जो स्‍लीप साइकिल को नियंत्रित करने में सहायता करता है.

VIEW ALL

Read Next Story