उत्तराखंड की नौकुचियाताल झाल नौ कोनों वाली झील है. इसमें नौ कोने हैं.
यह उत्तराखंड की सबसे गहरी और साफ झीलों में से एक है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं.
नौकुचियाताल झील की लंबाई 983 मीटर, चौडाई 693 मीटर और गहराई करीब 40 मीटर है.
नौकुचियाताल झील उत्तराखंड की आकर्षक घाटी में स्थित है. यहां का नजारा देखने लायक है.
नौकुचियाताल झील नैनीताल से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
भीमताल से नौकुचियाताल झील की दूरी चार किलोमीटर है.
इस झील में कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं.
नौकुचियाताल झील का मुख्य आकर्षण मछली पकड़ना और विभिन्न प्रकार के पक्षियों को निहारना है.
मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति एकसाथ इस ताल के नौ कोनों को देख ले तो उसे मोक्ष प्राप्ति हो जाती है.
वास्तविकता यह है कि एकसाथ सात से अधिक कोने एक बार में नहीं देखे जा सकते हैं.