नौ कोने वाली झील

उत्तराखंड की नौकुचियाताल झाल नौ कोनों वाली झील है. इसमें नौ कोने हैं.

Zee News Desk
Jul 05, 2023

सबसे गहरी झीलों में से एक

यह उत्तराखंड की सबसे गहरी और साफ झीलों में से एक है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं.

लंबाई और चौड़ाई

नौकुचियाताल झील की लंबाई 983 मीटर, चौडाई 693 मीटर और गहराई करीब 40 मीटर है.

दिल जीत लेने वाला नजारा

नौकुचियाताल झील उत्तराखंड की आकर्षक घाटी में स्थित है. यहां का नजारा देखने लायक है.

नौकुचियाताल झील नैनीताल से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

भीमताल से नौकुचियाताल झील की दूरी चार किलोमीटर है.

इस झील में कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं.

नौकुचियाताल झील का मुख्य आकर्षण मछली पकड़ना और विभिन्न प्रकार के पक्षियों को निहारना है.

मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति एकसाथ इस ताल के नौ कोनों को देख ले तो उसे मोक्ष प्राप्ति हो जाती है.

वास्तविकता यह है कि एकसाथ सात से अधिक कोने एक बार में नहीं देखे जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story